ETV Bharat / city

हेमंत ने चुनावी सभा में भरी हुंकार, कहा- झारखंड में बनेगी झारखंडवासियों की सरकार - jharkhand election news

हेमंत सोरेन ने गांडेय विधानसभा क्षेत्र के बेंगाबाद में मंगलवार को चुनावी सभा की. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार बनी तो बीजेपी के लाए गये जनविरोधी कानून को खत्म किया जाएगा.

Election meeting of Hemant Soren
हेमंत ने चुनावी सभा में भरी हुंकार
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 8:51 PM IST

गांडेय, गिरिडीह: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने गांडेय विधानसभा क्षेत्र के बेंगाबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. सभा में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. अपने संबोधन में उन्होंने लोगों से झारखंड और झारखंडवासियों की रक्षा, उनके हक अधिकार के लिए महगठबंधन की सरकार को जरूरी बताया.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

गांडेय की जनता से अपील करते हुए उन्होंने सूबे से बीजेपी की लुटेरी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार झारखंड के मूलवासियों को हर क्षेत्र में धोखा दे रही है. यह सरकार झारखंड वासियों से उनका हक अधिकार छीनने के लिए काला कानून पारित करने में लगी हुई है.

ये भी पढ़ें - थम गया तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का शोर, प्रत्याशी डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं से मांग रहे वोट

गरीबों की रोटियां छीनी जा रही है, काला विधेयक पारित कर झारखंड की जनता को उनके हक से वंचित किया जा रहा है, साथ ही उन्होंने कहा कि पहले की यूपीए सरकार गरीब-गुरबों के उत्थान के लिए जो योजनाएं लेकर आई थी, उन सबको इस निकम्मी सरकार ने बंद करा दिया. हक मांगने पर बीजेपी की तानाशाह सरकार लाठी और गोली से लोगों की आवाज को दबाने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान-कांग्रेस और आरजेडी की एक जुबान, विश्व का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी परिवार है गांधी परिवार: संबित पात्रा

उन्होंने कहा कि राज्य में उनकी सरकार बनते ही बीजेपी के लाए गए जनविरोधी कानून को खत्म किया जाएगा. किसानों को मुफ्त पानी, गरीबों को मुफ्त में 100 यूनिट बिजली देने का काम उनकी सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड वासियों को उनका हक दिलाना उनके एजेंडे में शामिल है. उन्होंने लोगों से गांडेय विधानसभा क्षेत्र से गठबंधन प्रत्याशी डॉ सरफराज अहमद के पक्ष में वोट करने की अपील की और झारखंड वासियों की सरकार बनाने की बात कही.

ये भी पढ़ें - जामताड़ा से आजसू प्रत्याशी चमेली देवी ठोक रही ताल, कहा- महिला सुरक्षा होगा मुख्य मुद्दा

सभा के बाद डॉ. सरफराज अहमद ने कहा कि यह चुनावी सभा जीत का इतिहास लिखेगी. सुबह 12 बजे से लोग अपने चहेते नेता हेमंत सोरेन के आगमन का इंतजार कर रहे हैं और उन्हें सुने बिना मैदान नहीं छोड़ा. यह जनता का उनके प्रति प्यार है. झारखंड के लोग हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने को आतुर हैं. जनता का प्यार और समर्थन निश्चित रूप से गांडेय के साथ-साथ पूरे राज्य में जीत का इतिहास लिखेगा.

गांडेय, गिरिडीह: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने गांडेय विधानसभा क्षेत्र के बेंगाबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. सभा में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. अपने संबोधन में उन्होंने लोगों से झारखंड और झारखंडवासियों की रक्षा, उनके हक अधिकार के लिए महगठबंधन की सरकार को जरूरी बताया.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

गांडेय की जनता से अपील करते हुए उन्होंने सूबे से बीजेपी की लुटेरी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार झारखंड के मूलवासियों को हर क्षेत्र में धोखा दे रही है. यह सरकार झारखंड वासियों से उनका हक अधिकार छीनने के लिए काला कानून पारित करने में लगी हुई है.

ये भी पढ़ें - थम गया तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का शोर, प्रत्याशी डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं से मांग रहे वोट

गरीबों की रोटियां छीनी जा रही है, काला विधेयक पारित कर झारखंड की जनता को उनके हक से वंचित किया जा रहा है, साथ ही उन्होंने कहा कि पहले की यूपीए सरकार गरीब-गुरबों के उत्थान के लिए जो योजनाएं लेकर आई थी, उन सबको इस निकम्मी सरकार ने बंद करा दिया. हक मांगने पर बीजेपी की तानाशाह सरकार लाठी और गोली से लोगों की आवाज को दबाने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान-कांग्रेस और आरजेडी की एक जुबान, विश्व का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी परिवार है गांधी परिवार: संबित पात्रा

उन्होंने कहा कि राज्य में उनकी सरकार बनते ही बीजेपी के लाए गए जनविरोधी कानून को खत्म किया जाएगा. किसानों को मुफ्त पानी, गरीबों को मुफ्त में 100 यूनिट बिजली देने का काम उनकी सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड वासियों को उनका हक दिलाना उनके एजेंडे में शामिल है. उन्होंने लोगों से गांडेय विधानसभा क्षेत्र से गठबंधन प्रत्याशी डॉ सरफराज अहमद के पक्ष में वोट करने की अपील की और झारखंड वासियों की सरकार बनाने की बात कही.

ये भी पढ़ें - जामताड़ा से आजसू प्रत्याशी चमेली देवी ठोक रही ताल, कहा- महिला सुरक्षा होगा मुख्य मुद्दा

सभा के बाद डॉ. सरफराज अहमद ने कहा कि यह चुनावी सभा जीत का इतिहास लिखेगी. सुबह 12 बजे से लोग अपने चहेते नेता हेमंत सोरेन के आगमन का इंतजार कर रहे हैं और उन्हें सुने बिना मैदान नहीं छोड़ा. यह जनता का उनके प्रति प्यार है. झारखंड के लोग हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने को आतुर हैं. जनता का प्यार और समर्थन निश्चित रूप से गांडेय के साथ-साथ पूरे राज्य में जीत का इतिहास लिखेगा.

Intro:

गांडेय(गिरीडीह)। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह गठबंधन दल के नेता हेमन्त सोरेन ने गांडेय विधानसभा क्षेत्र के बेंगाबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। Body:सभा में उन्होंने केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। अपने संबोधन में उन्होंने लोगों से झारखंड की रक्षा और झारखंडियों की रक्षा उनके हक अधिकार के लिए गठबंधन की सरकार को जरूरी बताया। गांडेय की जनता से अपील करते हुए उन्होंने सूबे से भाजपा की लुटेरी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वाहन किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार झारखंडी मूलवासियों को हर क्षेत्र में धोखा दे रही है। इस सरकार ने झारखंड वासियों से उनका हक अधिकार छीनने के लिए काला कानून पारित करने में लगी हुई है। गरीबों की रोटियां छिनी जा रही है, काला विधेयक पारित कर झारखंडी जनता को उनके हक से वंचित किया जा रहा है। कहा कि पूर्व की यूपीए सरकार ने गरीब गुरबों के उत्थान के लिए जो योजनाएं लेकर आई थी उन सब को इस निकम्मी सरकार ने बन्द कर दिया। हक़ मांगने पर भाजपा की तानाशाह सरकार लाठी और गोली की सरकार बनकर लोगों की आवाज़ को दबाने का काम कर रही है।

उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए झारखण्ड के विकास के लिए राज्य में झारखण्ड वासियों की सरकार लाने की अपील लोगों से की। उन्होंने कहा कि राज्य में उनकी सरकार बनते ही भाजपा द्वारा लाए गए जनविरोधी कानून को खत्म किया जाएगा। किसानों को मुफ्त पानी, गरीबों को मुफ्त में 100 यूनिट बिजली देने का काम उनकी सरकार करेगी। कहा कि झारखण्ड वासियों को उनका हक दिलाना उनके एजेंडे में शामिल है। उन्होंने लोगों से गांडेय विधानसभा क्षेत्र से गठबंधन प्रत्याशी डॉ सरफराज़ अहमद के पक्ष में वोट करने की अपील की ओर झारखण्ड में झारखण्डवासियो की सरकार बनाने की बात कही।
Conclusion:सभा के बाद डॉ सरफराज़ अहमद ने कहा कि यह चुनावी सभा जीत का इतिहास लिखेगी। सुबह 12 बजे से लोग अपने चहेते नेता हेमन्त सोरेन के आगमन के इन्तेजार में बैठे रहे और उन्हें सुना बिना मैदान नहीं छोड़ा। ये जनता का उनके प्रति प्यार है। झारखण्ड के लोग हेमन्त सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने को आतुर हैं। जनता का प्यार और समर्थन निश्चित रूप से गांडेय के साथ साथ पूरे राज्य में जीत का इतिहास लिखेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.