गांडेय, गिरिडीह: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने गांडेय विधानसभा क्षेत्र के बेंगाबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. सभा में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. अपने संबोधन में उन्होंने लोगों से झारखंड और झारखंडवासियों की रक्षा, उनके हक अधिकार के लिए महगठबंधन की सरकार को जरूरी बताया.
गांडेय की जनता से अपील करते हुए उन्होंने सूबे से बीजेपी की लुटेरी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार झारखंड के मूलवासियों को हर क्षेत्र में धोखा दे रही है. यह सरकार झारखंड वासियों से उनका हक अधिकार छीनने के लिए काला कानून पारित करने में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें - थम गया तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का शोर, प्रत्याशी डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं से मांग रहे वोट
गरीबों की रोटियां छीनी जा रही है, काला विधेयक पारित कर झारखंड की जनता को उनके हक से वंचित किया जा रहा है, साथ ही उन्होंने कहा कि पहले की यूपीए सरकार गरीब-गुरबों के उत्थान के लिए जो योजनाएं लेकर आई थी, उन सबको इस निकम्मी सरकार ने बंद करा दिया. हक मांगने पर बीजेपी की तानाशाह सरकार लाठी और गोली से लोगों की आवाज को दबाने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें - पाकिस्तान-कांग्रेस और आरजेडी की एक जुबान, विश्व का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी परिवार है गांधी परिवार: संबित पात्रा
उन्होंने कहा कि राज्य में उनकी सरकार बनते ही बीजेपी के लाए गए जनविरोधी कानून को खत्म किया जाएगा. किसानों को मुफ्त पानी, गरीबों को मुफ्त में 100 यूनिट बिजली देने का काम उनकी सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड वासियों को उनका हक दिलाना उनके एजेंडे में शामिल है. उन्होंने लोगों से गांडेय विधानसभा क्षेत्र से गठबंधन प्रत्याशी डॉ सरफराज अहमद के पक्ष में वोट करने की अपील की और झारखंड वासियों की सरकार बनाने की बात कही.
ये भी पढ़ें - जामताड़ा से आजसू प्रत्याशी चमेली देवी ठोक रही ताल, कहा- महिला सुरक्षा होगा मुख्य मुद्दा
सभा के बाद डॉ. सरफराज अहमद ने कहा कि यह चुनावी सभा जीत का इतिहास लिखेगी. सुबह 12 बजे से लोग अपने चहेते नेता हेमंत सोरेन के आगमन का इंतजार कर रहे हैं और उन्हें सुने बिना मैदान नहीं छोड़ा. यह जनता का उनके प्रति प्यार है. झारखंड के लोग हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने को आतुर हैं. जनता का प्यार और समर्थन निश्चित रूप से गांडेय के साथ-साथ पूरे राज्य में जीत का इतिहास लिखेगा.