बगोदर, गिरिडीह: दिव्यांग नारायण प्रसाद वर्मा को परिवार चलाने की चिंता है. उसके पिता किसान हैं. नारायण शादी शुदा भी हैं. उनका कहना है कि ऐसे में बच्चों के साथ माता-पिता की जिम्मेदारी है. इसलिए वो काम करना चाहते हैं. पीडीएस दुकान मुहैया कराए जाने में लोगों से सहयोग की अपील की है.
दिव्यांग नारायण प्रसाद वर्मा सरिया प्रखंड के कोयरीडीह पंचायत के सिंहडीह गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अपनी इच्छाओं को साझा किया है. उन्होंने परिवार की देखभाल के लिए पीडीएस दुकान मुहैया कराने में सहयोग की अपील सक्षम पदाधिकारियों, जन प्रतिनिधियों सहित आमजनों से की है.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा उपचुनाव परिणाम के बाद हेमंत सरकार की उल्टी गिनती शुरू: बाबूलाल मरांडी
इधर, सरिया पूर्वी के जिप सदस्य अर्जुन प्रसाद आर्य ने कहा कि पीडीएस दुकान मुहैया कराने में उनसे जो भी सहयोग बन पड़ेगा वो करेंगे. इस संबंध में वो डीएसओ और एमओ से मिलकर बात करेंगे. दिव्यांग नारायण प्रसाद वर्मा तन से दिव्यांग हैं, मन से नहीं. इसलिए उन्होंने काम करने की इच्छा जताई है. उन्होंने गांव में हनुमान जी का एक मंदिर भी बनाया है. वो बताते हैं कि सहयोग राशि इकट्ठा कर 2 लाख रूपये से मंदिर का निर्माण कराया है.