गिरिडीह/बगोदर: भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एक तरफ मोदी द्वारा नए वोटरों से पुलवामा के नाम पर वोट करने की अपील की जा रही है. दूसरी ओर भोपाल के भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा शहीद हेमंत करकरे पर अटपटा बयान देकर, न सिर्फ शहीद का बल्कि पुलिस और सेना का भी अपमान किया है.
ये भी पढ़ें-23 अप्रैल को PM मोदी का रोड शो, 1500 पुलिसवालों के साथ एसपीजी और एटीएस के जिम्मे सुरक्षा
दीपांकर भट्टाचार्य ने मोदी-रघुवर को डबल बुलडोजर की सरकार कहा है. उन्होंने कहा कि डबल बुलडोजर की सरकार मिलकर झारखंड को रौंदने का काम कर रही है. मोदी सरकार ने यह तय कर लिया है कि झारखंड की जल, जंगल, जमीन, पहाड़ सभी अंबानी- अडानी के लिए है और उन्हें दिया जा रहा है. ऐसी सरकारों से झारखंड की जनता को निजात पाने का समय आ गया है. वोट की चोट से ऐसी सरकारों को सबक सिखाना है.
भाकपा माले द्वारा कोडरमा उम्मीदवार राजकुमार यादव के पक्ष में चुनावी सभा का आयोजन किया गया था. भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में न तो किसान, मजदूरों और न हीं छात्र- नौजवानों के हित की बात की गई है.
इस मौके पर कोडरमा उम्मीदवार राजकुमार यादव ने लोगों से एक मौका मांगा. उन्होंने कहा कि जेवीएम के बाबूलाल और भाजपा को आपने मौका दिया है. एक बार मुझे मौका दें, मैं आपके हक- अधिकार की आवाज को दिल्ली तक पहुंचाने का काम करूंगा.