गिरिडीह: धनवार विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व आईजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने नामांकन पर्चा भी दाखिल कर दिया है. लक्ष्मण प्रसाद पिछली दफा भी भाजपा की टिकट पर इसी विधानसभा सीट के लिए चुनाव लड़े थे. हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. ईटीवी भारत ने लक्ष्मण प्रसाद सिंह से उनके चुनावी मुद्दों को लेकर खास बातचीत की.
लक्ष्मण ने जीत का दावा करते हुए कहा कि पार्टी के भरोसे पर वो खरा उतरेंगे. उन्होंने कहा कि साल 2014 के विधानसभा चुनाव के बाद से वो लगातार इसी क्षेत्र में डटे रहे और जनता की सेवा की. इतना ही नहीं इस दौरान कई ऐसे काम किए, जो स्थानीय विधायक नहीं करा सके. यहां पर फायर ब्रिगेड नहीं थी. ऐसे में आग लगने पर दमकल की टीम शहर से आती थी. टीम के आने में देरी होने पर लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ता था.
उन्होंने कहा कि काफी कोशिशों के बाद यहां दमकल टीम की प्रतिनियुक्ति कराई. सुरक्षा के लिए पुलिस अधिकारियों से बात करके टाइगर मोबाइल की व्यवस्था कराई. पूर्व आईजी लक्ष्मण ने वर्तमान विधायक राजकुमार यादव को फेल बताया है. वहीं, उन्होंने जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी पर भी जुबानी हमला बोला है. उन्होंने सरकार के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा ही गरीबों की पार्टी है.