ETV Bharat / city

गिरिडीह के हरिहर धाम में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, महाशिवरात्रि पर होगी चार पहर पूजा

author img

By

Published : Mar 11, 2021, 11:14 AM IST

महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में गिरिडीह के शिव मंदिर हरिहर धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धालुओं का आवागमन अहले सुबह से जारी है और यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहेगा. श्रद्धालु बाबा भोले पर जलाभिषेक कर रहे हैं और पूजा अर्चना की जा रही.

Harihar Dham Temple in giridih
शिव मंदिर हरिहर धाम

गिरिडीह: अपनी बनावट को लेकर मशहूर और आस्था के लिए ख्याति प्राप्त बगोदर प्रखंड क्षेत्र का प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम में महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का आगमन जारी है और यह सिलसिला शाम तक जारी रहेगा. श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. इस मौके पर हर-हर महादेव के भी नारे लगाए जा रहे हैं. महा शिवरात्रि के मौके पर मंदिर कमेटी की ओर से विशेष पूजा की जाती है. इस मौके पर चार पहर पूजा की जाएगी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-देशभर में महाशिवरात्रि की धूम, मंदिरों में लगा भक्तों का तांता

वहीं, रात्रि में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन-कीर्तन नहीं होगा. हालांकि, कोरोना काल का असर महा शिवरात्रि में भी देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ सालों की तुलना में इस साल श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखी जा रही है. महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया भी गया है. जानकारी के अनुसार हरिहर धाम मंदिर की ऊंचाई 65 फीट है और मंदिर का आकार शिव लिंगाकार है.

ये भी पढ़ें-महाशिवरात्रि पर शिवयोग से भक्तों पर बरसेगी कृपा, बाबाधाम से जुड़ी हैं कई परंपराएं

यूं तो यहां सालों भर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. महाशिवरात्रि के मौके पर यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. मान्यता है कि यहां पूजा अर्चना करने से मनोकामना पूरी होती है. ऐसे में यहां महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. हरिहर धाम के अलावा बगोदर थाना परिसर स्थित शिव मंदिर, बगोदरडीह स्थित शिवाला, दोंदलो, गोपालडीह, अटका, मुंडरो, नावाडीह, हथिया पत्थर आदि गांवों के शिवालयों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.

गिरिडीह: अपनी बनावट को लेकर मशहूर और आस्था के लिए ख्याति प्राप्त बगोदर प्रखंड क्षेत्र का प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम में महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का आगमन जारी है और यह सिलसिला शाम तक जारी रहेगा. श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. इस मौके पर हर-हर महादेव के भी नारे लगाए जा रहे हैं. महा शिवरात्रि के मौके पर मंदिर कमेटी की ओर से विशेष पूजा की जाती है. इस मौके पर चार पहर पूजा की जाएगी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-देशभर में महाशिवरात्रि की धूम, मंदिरों में लगा भक्तों का तांता

वहीं, रात्रि में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन-कीर्तन नहीं होगा. हालांकि, कोरोना काल का असर महा शिवरात्रि में भी देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ सालों की तुलना में इस साल श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखी जा रही है. महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया भी गया है. जानकारी के अनुसार हरिहर धाम मंदिर की ऊंचाई 65 फीट है और मंदिर का आकार शिव लिंगाकार है.

ये भी पढ़ें-महाशिवरात्रि पर शिवयोग से भक्तों पर बरसेगी कृपा, बाबाधाम से जुड़ी हैं कई परंपराएं

यूं तो यहां सालों भर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. महाशिवरात्रि के मौके पर यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. मान्यता है कि यहां पूजा अर्चना करने से मनोकामना पूरी होती है. ऐसे में यहां महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. हरिहर धाम के अलावा बगोदर थाना परिसर स्थित शिव मंदिर, बगोदरडीह स्थित शिवाला, दोंदलो, गोपालडीह, अटका, मुंडरो, नावाडीह, हथिया पत्थर आदि गांवों के शिवालयों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.