ETV Bharat / city

गिरिडीह: कोविड 19 जागरुकता कैंप, बच्चों को दी गई दुष्प्रभाव और निपटने की जानकारी - सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में जागरूकता कैम्प

राज्य के स्कूल में बच्चों का आना शुरू हो गया है. ऐसे में बच्चों को कोविड के दुष्प्रभाव और इससे बचाव की जानकारी दी जा रही है. सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में जागरुकता कैंप लगाया गया.

covid 19 awareness camp
कोविड 19 जागरूकता कैम्प
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 9:46 AM IST

गिरिडीह: कोविड 19 के कारण लगभग एक साल से विद्यालयों में पठन-पाठन नहीं हुआ. अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है और स्कूलों में बच्चों का आना भी शुरू हो गया है. ऐसे में बच्चों को कोविड19 के दुष्प्रभाव और इससे बचाव की जानकारी दी जा रही है. गिरिडीह के छात्राओं को ये जानकारियां दी गईं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- पटरी पर लौटने लगी जैन तीर्थस्थल से जुड़े लोगों की जिंदगी, होली तक स्थिति में सुधार होने की उम्मीद

पूरे झारखंड में चलेगा कोविड 19 जागरुकता अभियान

मंगलवार को शहर के सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में जागरूकता कैंप लगाया गया. साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट भारत सरकार की तरफ से आयोजित इस कैम्प में दिल्ली से आए डॉ एस के पांडेय ने बच्चियों को बताया कि कोविड के दुष्प्रभाव क्या-क्या हैं. वहीं इससे बचाव के तरीकों की भी जानकारी दी. इस दौरान बच्चियों के सवालों के भी जवाब उन्होंने दिए और मास्क लगाना सबसे जयादा जरूरी बताया. इस संदर्भ में डॉ एस के पांडेय ने बताया कि साइंस व टेक्नोलॉजी के साथ-साथ हेल्थ डिपार्टमेंट ने मिलकर ये प्रोग्राम बनाया है. यह कार्यक्रम पूरे झारखण्ड में चलेगा. इसका मुख्य उद्देश्य बच्चियों को कोविड 19 से बचाव की जानकारी देना है ताकि वे घर जा कर अपने अभिभावकों को भी जागरूक करें. इस दौरान विद्यालय के देवेंद्र प्रसाद सिंह, मुन्ना कुशवाहा, पापिया सरकार, संजय संथालिया, गीता सिन्हा समेत सभी शिक्षक मौजूद थे.

गिरिडीह: कोविड 19 के कारण लगभग एक साल से विद्यालयों में पठन-पाठन नहीं हुआ. अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है और स्कूलों में बच्चों का आना भी शुरू हो गया है. ऐसे में बच्चों को कोविड19 के दुष्प्रभाव और इससे बचाव की जानकारी दी जा रही है. गिरिडीह के छात्राओं को ये जानकारियां दी गईं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- पटरी पर लौटने लगी जैन तीर्थस्थल से जुड़े लोगों की जिंदगी, होली तक स्थिति में सुधार होने की उम्मीद

पूरे झारखंड में चलेगा कोविड 19 जागरुकता अभियान

मंगलवार को शहर के सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में जागरूकता कैंप लगाया गया. साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट भारत सरकार की तरफ से आयोजित इस कैम्प में दिल्ली से आए डॉ एस के पांडेय ने बच्चियों को बताया कि कोविड के दुष्प्रभाव क्या-क्या हैं. वहीं इससे बचाव के तरीकों की भी जानकारी दी. इस दौरान बच्चियों के सवालों के भी जवाब उन्होंने दिए और मास्क लगाना सबसे जयादा जरूरी बताया. इस संदर्भ में डॉ एस के पांडेय ने बताया कि साइंस व टेक्नोलॉजी के साथ-साथ हेल्थ डिपार्टमेंट ने मिलकर ये प्रोग्राम बनाया है. यह कार्यक्रम पूरे झारखण्ड में चलेगा. इसका मुख्य उद्देश्य बच्चियों को कोविड 19 से बचाव की जानकारी देना है ताकि वे घर जा कर अपने अभिभावकों को भी जागरूक करें. इस दौरान विद्यालय के देवेंद्र प्रसाद सिंह, मुन्ना कुशवाहा, पापिया सरकार, संजय संथालिया, गीता सिन्हा समेत सभी शिक्षक मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.