गिरिडीह, बगोदर: बगोदर प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा के अवसर पर कोरोना पर आस्था भारी पड़ता दिखा. दुर्गोत्सव के मौके पर आयोजित मेला और प्रतिमा विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ को देखकर ऐसा कही से भी नहीं लग रहा था कि कोरोना का खौफ उनके अंदर है. लोग बगैर मास्क के मेला और शोभायात्रा में शामिल हुए.
मां दुर्गा की आराधना का त्योहार दुर्गा पूजा बगोदर में धूमधाम के साथ संपन्न हो गया. हालांकि इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. कोरोना का कहीं भी खौफ श्रद्धालुओं के बीच नहीं देखा गया. यूं कहें कि कोरोना के खौफ पर आस्था भारी रहा. कोरोना के कारण पिछले सालों से दुर्गोत्सव में काफी फीका रहा था. दुर्गा पूजा के अवसर पर ना तो मेले का आयोजन किया गया था और ना ही लोगों की भीड़ जमा हुई थी. लेकिन इस बार सरकार ने दुर्गोत्सव के आयोजन की इजाजत तो दी थी लेकिन साथ ही गाइडलाइन भी जारी किया गया था.
लेकिन मेला और प्रतिमा विसर्जन के दौरान निकाली गई शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. शोभा यात्रा में शामिल लोगों के चेहरे पर ना तो मास्क थी और ना ही किसी तरह के सोशल डिस्टेंसिंग. इससे यह साफ झलक रहा था कि शक्ति की देवी मां दुर्गा के प्रति आस्था ऐसी थी कि किन्हीं को कोरोना का खौफ तक नहीं था.
ये भी पढ़ें: दुर्गा पूजा को लेकर स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर, लोगों की लापरवाही से फूले स्वास्थ्य विभाग के हाथ पैर
बगोदर प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित नवरात्रा का त्योहार मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हो गया. बगोदर मुख्यालय में शनिवार दोपहर प्रतिमा विसर्जन को लेकर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. लेकिन इस दौरान कोरोना गाइडलाइन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. इसके पूर्व मंदिर परिसर में महिलाओं ने मां को सिंदूर चढ़ाकर भक्ति भाव से विदाई दी. सुहागिनों ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर सदा सुहागन रहने की कामना की. शोभा यात्रा में शांति व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी के नेतृत्व में पुलिस बल जगह-जगह तैनात थी.