ETV Bharat / city

Corona Effect in Giridih: गिरिडीह में सड़कों पर उतरा प्रशासन, कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की दी नसीहत - गिरिडीह डीसी राहुल सिन्हा

गिरिडीह में विधि व्यवस्था संधारण एवं कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में डीसी और एसपी ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पिकनिक स्पॉट का भी निरीक्षण किया गया. यहां बता दें कि गिरिडीह में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

corona effect in giridih
corona effect in giridih
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 11:23 AM IST

Updated : Jan 6, 2022, 11:43 AM IST

गिरिडीहः कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सजग हो गया है. इसी कड़ी में गिरिडीह में विधि व्यवस्था संधारण और कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन कराने के उद्देश्य से उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी अमित रेणू के नेतृत्व में गिरिडीह मुख्यालय के विभिन्न स्थानों में फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील की. उन्होंने कहा कि इस वैश्विक लड़ाई में सबकी सहभागिता जरूरी है. राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन करें. जिला प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे महत्वपूर्ण कदमों एवं इससे संबंधित किए जा रहे कार्यों में सहायता करते हुए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे. उन्होंने कहा कि लोग साफ-सफाई रखें, सावधानी बरतें, फेस मास्क, हैंड सेनेटाइजर का नियमित उपयोग करें.

ये भी पढ़ेंःJharkhand Corona Updates: बुधवार को झारखंड में कोरोना के मिले 3 हजार 553 नए मरीज
खंडोली-वाटरफॉल में मिले लोगों को समझाया

फ्लैग मार्च के क्रम में डीसी और एसपी के साथ अन्य अधिकारी खंडोली जलाशय पहुंचे. यहां सैर करने पहुंचे लोगों को समझाया. युवकों को चेतावनी दी गई. यहां के बाद अधिकारी वाटरफॉल पहुंचे. यहां का भी जायजा लिया. दूसरी तरफ शाम आठ बजे के बाद के दुकान बंद करने को लेकर नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी विभिन्न दुकानों पर पहुंचे और दुकानदारों को समय पर प्रतिष्ठान बंद करने को कहा.

देखें पूरी खबर
हर रोज बढ़ रहे हैं केस

वहीं जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा है. जहां सोमवार को किये गए जांच में से 25 लोग पॉजिटिव मिले थे. वहीं बुधवार को लिए गए सैम्पल में से 45 लोग पॉजिटिव मिले. पॉजिटिव मिले लोगों में सरकारी कर्मी और डॉक्टर भी शामिल हैं.

गिरिडीहः कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सजग हो गया है. इसी कड़ी में गिरिडीह में विधि व्यवस्था संधारण और कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन कराने के उद्देश्य से उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी अमित रेणू के नेतृत्व में गिरिडीह मुख्यालय के विभिन्न स्थानों में फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील की. उन्होंने कहा कि इस वैश्विक लड़ाई में सबकी सहभागिता जरूरी है. राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन करें. जिला प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे महत्वपूर्ण कदमों एवं इससे संबंधित किए जा रहे कार्यों में सहायता करते हुए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे. उन्होंने कहा कि लोग साफ-सफाई रखें, सावधानी बरतें, फेस मास्क, हैंड सेनेटाइजर का नियमित उपयोग करें.

ये भी पढ़ेंःJharkhand Corona Updates: बुधवार को झारखंड में कोरोना के मिले 3 हजार 553 नए मरीज
खंडोली-वाटरफॉल में मिले लोगों को समझाया

फ्लैग मार्च के क्रम में डीसी और एसपी के साथ अन्य अधिकारी खंडोली जलाशय पहुंचे. यहां सैर करने पहुंचे लोगों को समझाया. युवकों को चेतावनी दी गई. यहां के बाद अधिकारी वाटरफॉल पहुंचे. यहां का भी जायजा लिया. दूसरी तरफ शाम आठ बजे के बाद के दुकान बंद करने को लेकर नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी विभिन्न दुकानों पर पहुंचे और दुकानदारों को समय पर प्रतिष्ठान बंद करने को कहा.

देखें पूरी खबर
हर रोज बढ़ रहे हैं केस

वहीं जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा है. जहां सोमवार को किये गए जांच में से 25 लोग पॉजिटिव मिले थे. वहीं बुधवार को लिए गए सैम्पल में से 45 लोग पॉजिटिव मिले. पॉजिटिव मिले लोगों में सरकारी कर्मी और डॉक्टर भी शामिल हैं.

Last Updated : Jan 6, 2022, 11:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.