ETV Bharat / city

गिरिडीह: देवघर से फरार प्रेमी युगल को ढूंढने पहुंचे परिजन, हंगामा - गिरिडीह में हंगामा

देवघर से फरार प्रेमी युगल के गिरिडीह आने की सूचना पर परिजन आ धमके. इसके बाद हंगामा हो गया, मामला स्थानीय थाना भी पहुंचा.

Commotion to find a lovers couple in giridih
हंगामे के दौरान की तस्वीर
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 9:57 PM IST

गिरिडीह: देवघर के मरगो मुंडा इलाके से अपने प्रेमी संग फरार लड़की को ढूंढने आये परिजनों ने पचंबा थाना के लखारी में जमकर हंगामा किया. बाद में पचंबा पुलिस के एसआई मिथुन रजक के पंहुचने पर लोग शांत हुए लेकिन प्रेमी युगल का पता नहीं चला. इस सबंध में फरार युवती के मामा ने बताया की वे कुसियो मारगो मुंडा के रहने वाले हैं उसके घर उसकी भांजी आई थी और 22 सितंबर को अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी.

तीन शादियां कर चुका है आरोपी

जिसकी लिखित सूचना मारगो मुंडा थाना को दी गई है. जो युवक उसकी भांजी को लेकर फरार हुआ है वह कई लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने के साथ उंसके साथ शादी करने का है. इससे पहले भी आरोपी सुनील तीन शादियां कर चुका है. बताया कि जब उसकी भांजी लापता हो गयी तो छानबीन में यह पता चला कि युवक उसकी भगनी को लेकर पचंबा थाना के लखारी में अपनी बहन के घर आ गया है. जब लोग पहुंचे तो प्रेमी की बहन ने हमे भगनी से मिलने नहीं दिया और यहां से भी मेरी भगनी और उसके प्रेमी को भगा दिया.

ये भी पढ़ें- रघुवर दास-अन्नपूर्णा देवी को बनाया गया BJP का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, समीर उरांव बने अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष


पुलिस ने ली तलाशी, दी चेतावनी
इधर हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी प्रेमी के बहन के घर की तलाशी ली. पुलिस ने साफ कहा कि आरोपी युवक व लड़की को जल्द से बुलाकर पुलिस के हवाले कर दे अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी. कहा कि मामला देवघर का है लेकिन यदि लड़की पचंबा इलाके में है तो खोजबीन होगी.

गिरिडीह: देवघर के मरगो मुंडा इलाके से अपने प्रेमी संग फरार लड़की को ढूंढने आये परिजनों ने पचंबा थाना के लखारी में जमकर हंगामा किया. बाद में पचंबा पुलिस के एसआई मिथुन रजक के पंहुचने पर लोग शांत हुए लेकिन प्रेमी युगल का पता नहीं चला. इस सबंध में फरार युवती के मामा ने बताया की वे कुसियो मारगो मुंडा के रहने वाले हैं उसके घर उसकी भांजी आई थी और 22 सितंबर को अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी.

तीन शादियां कर चुका है आरोपी

जिसकी लिखित सूचना मारगो मुंडा थाना को दी गई है. जो युवक उसकी भांजी को लेकर फरार हुआ है वह कई लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने के साथ उंसके साथ शादी करने का है. इससे पहले भी आरोपी सुनील तीन शादियां कर चुका है. बताया कि जब उसकी भांजी लापता हो गयी तो छानबीन में यह पता चला कि युवक उसकी भगनी को लेकर पचंबा थाना के लखारी में अपनी बहन के घर आ गया है. जब लोग पहुंचे तो प्रेमी की बहन ने हमे भगनी से मिलने नहीं दिया और यहां से भी मेरी भगनी और उसके प्रेमी को भगा दिया.

ये भी पढ़ें- रघुवर दास-अन्नपूर्णा देवी को बनाया गया BJP का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, समीर उरांव बने अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष


पुलिस ने ली तलाशी, दी चेतावनी
इधर हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी प्रेमी के बहन के घर की तलाशी ली. पुलिस ने साफ कहा कि आरोपी युवक व लड़की को जल्द से बुलाकर पुलिस के हवाले कर दे अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी. कहा कि मामला देवघर का है लेकिन यदि लड़की पचंबा इलाके में है तो खोजबीन होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.