गिरिडीह: जिले के गावां प्रखंड मुख्यालय से सटे अमतरो में स्कूल का भवन नहीं है. ऐसे में बच्चों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया है. ग्रामीणों से हस्ताक्षर लेने के बाद भवन निर्माण का आवेदन सीएम को भेजा जाएगा.
दरअसल, गावां प्रखंड मुख्यालय से महज तीन किमी दूर गावां-बासोडीह मुख्य मार्ग के बगल स्थित प्राथमिक स्कूल अमतरो भवन विहिन है. इस स्कूल की पुरानी बिल्डिंग पूरी तरह जर्जर हो गई थी, जिसके कारण लगभग दो साल पहले ही तत्कालीन बीईओ ने स्कूल प्रबंधन को पत्र लिखकर उक्त भवन में पठन-पाठन का कार्य बंद करवा दिया था. वैक्लपिक व्यवस्था के तहत पंचायत भवन अमतरो में स्कूल का संचालन शुरू करवाया था, जो अबतक जारी है, लेकिन पंचायत भवन में स्कूल के संचालन होने से शिक्षकों समेत वहां अध्ययनरत बच्चों को भी भारी परेशानी होती है. पंचायत भवन में हमेशा चहल-पहल रहती है और ग्रामीण वहां सरकारी कार्य से मुखिया, पंचायत सेवक और रोजगार सेवक से मिलने को आते-जाते रहते हैं. ऐसे में पंचायत भवन में बच्चों के लिए पढ़ाई का माहौल नहीं बन पाता है. इससे शिक्षकों समेत वहां अध्ययनरत्त बच्चों को भी पठन-पाठन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
भवन की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान शुरू
अमतरो गांव को कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन ने बाल मित्र गांव घोषित कर रखा है और यहां बाल संसद का भी गठन हुआ है. फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने स्कूल भवन नहीं रहने से बच्चों को हो रही परेशानी को देखते हुए यहां स्कूल भवन की मांग को लेकर बाल संसद के सदस्यों के सहयोग से एक अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत बीईओ, डीईओ, उपायुक्त, सांसद, विधायक, शिक्षा सचिव, शिक्षा मंत्री समेत मुख्य मंत्री के नाम एक हजार ग्रामीणों का हस्ताक्षरित आवेदन भेजकर यहां स्कूल भवन निर्माण कराने की मांग की जाएगी. इसके लिए रविवार से बाल संसद के बच्चों ने हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है.
स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज रजवार, अमतरो मुखिया मीना देवी आदि ने कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन के सहयोग से शुरू किए गए हस्ताक्षर अभियान की सराहना की. उन्होंने कहा कि अब उम्मीद जगी है कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सहयोग से बच्चों की आवाज मुख्यमंत्री तक पहुंचेगी और यहां स्कूल भवन निर्माण हो सकेगा.
ये भी पढ़े- FIR का विरोधः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर मुकदमे का विरोध, राज्यभर में पार्टी ने फूंका सीएम का पुतला
इस अभियान को सफल बनाने में बाल मित्र ग्राम के बच्चे, महिला मंडल, युवा मंडल और सलाहकार समिति के लोग सहयोग कर रहे हैं. पहले दिन रविवार को कुल 256 लोगों का हस्ताक्षर करवाया गया है. आज के दस्तखत अभियान में ग्राम पंचायत की मुखिया मीना देवी, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज रजवार, अभिमन्यु रजवार, पंस सदस्य बालदेव तुरी, आशीष कुमार, संगीता कुमारी और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के मो.आरिफ अंसारी, कृष्णा पासवान, सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी आदि शामिल हैं.