गिरिडीहः गिरिडीह- डुमरी पथ पर गुरुवार को बदडीहा के पास सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार मालवाहक ने ऑटो को धक्का मार दिया. इस टक्कर में ऑटो के परखच्चे उड़ गए. वहीं, ऑटो में सवार लोगों में से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद तीन लोगों को धनबाद रेफर कर दिया गया.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीह में ट्रक ने बुजुर्ग को मारा धक्का, मौके पर हुई मौत, ग्रामीणों ने काटा बवाल
घायलों में बदडीहा के अनिल विश्वकर्मा, रवि चौधरी, रवि राय और शिबू राय शामिल है. इसमें रवि चौधरी, रवि राय और अनिल विश्वकर्मा की स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने रेफर कर दिया है. बताया जाता है कि मालवाहक काफी तेज रफ्तार से डुमरी की तरफ जा रही थी. वहीं, विपरीत ओर से ऑटो आ रहा था. बदडीहा स्कूल के पास मालवाहक ने ऑटो को धक्का मार दिया. धक्का लगते ही ऑटो पलट गई.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. वहीं, मालवाहक को लोगों ने पकड़ लिया. हालांकि मालवाहक के चालक मौका देख फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम पहुंचे और दोनों वाहन को कब्जे में लिया. पुलिस पहुंची तो अस्थानीय लोगों ने जगह जगह स्पीड ब्रेकर की मांग की, ताकि वाहनों की रफ्तार पर रोक लगे.