गिरिडीह: जिले के सरिया बाजार के व्यवसाई सुभाष मोदी ने सोमवार को सरिया थाना में एक आवेदन देकर दस लाख रुपए रंगदारी मांगने और 25 हजार नगदी, सोना के चेन की छीनतई करने का आरोप लगाया है. यह आरोप 6 नामजद और 15 अज्ञात लोगों पर लगाया है. दुकान में पहुंच कर गाली-गलौज, धक्का-मुक्की करने समेत 25 हजार नगदी, छिनतई और सोने का चेन, अंगूठी छीन लेने का मामला दर्ज कराया है.
व्यवसाई सुभाष मोदी ने कहा कि सोमवार की सुबह गल्लू मंडल, नारायन मंडल, पचु मंडल, अजय मंडल, रामप्रसाद मंडल, सुरेंद्र मंडल के अलावा 10 से 15 अज्ञात लोगों ने दुकान के सामने जबरदस्ती ट्रेक्टर से ईटा गिराने लगे. जिसका विरोध किया तब ये लोग गाली-गलौज, धक्का-मुक्की करने लगे. इसी बीच इन लोगों ने मेरे पॉकेट से 25 हजार नगदी, गले से सोने का चेन और अंगूठी भी छीन लिया. व्यवसाई डर से अपना दुकान बंद करने लगा तो इन लोगों ने धमकी दी कि10 लाख रुपया दो नहीं तो दुकान खाली करना पड़ेगा और जान से मार देंगे.
ये भी देखें- बंधु तिर्की जल्द थामेंगे कांग्रेस का दामन, कहा- देश और राज्य के हालात से लड़ने के लिए राष्ट्रीय मंच की जरूरत
इधर घटना के तुरंत बाद दर्जनों की संख्या में व्यवसाई एकजुट हो गए और एसडीपीओ विनोद कुमार महतो से भी मिले और न्याय की गुहार लगाई. व्यवसाईयों ने बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह से मामले की शिकायत की है. दूसरी ओर आरोपी पक्ष के नारायन मंडल, पचु मंडल, अजय मंडल ने कहा कि ये छिनतई मारपीट और रंगदारी की बात बिल्कुल गलत है.