बगोदर, गिरिडीह: बिरनी थानाक्षेत्र के कपिलो गांव में विवादित जमीन पर जबरन काम करने को लेकर 2 पक्षों में मारपीट हो गई. घटना में दोनों पक्षों से 11 लोग घायल हो गए हैं. इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. घटना के बाद गुरुवार को दोनों ओर से बिरनी पुलिस को आवेदन दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें- महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग, हाई कोर्ट में दो याचिका दायर
बताया जाता है कि विवादित जमीन पर जबरन सड़क बनाने और रंगदारी का नजराना नहीं देने को लेकर मंसूर अंसारी उर्फ मिस्टर और जमीरूद्दीन अंसारी के बीच गुरुवार सुबह लगभग 7 बजे जमकर खूनी संघर्ष हो गया. इसमें दोनों पक्ष से बच्चे और महिलाओं समेत 11 लोग जख्मी हो गए.
एक पक्ष से जख्मी जमीरउद्दीन अंसारी, मेहताब अंसारी, आफताब अंसारी, शाहीन परवीन ,फातमा खातून, सलमा खातून और दूसरे पक्ष से मकबूल अंसारी, बच्ची नजराना नूरी, खतीजा खातून, रशीदा खातून, अफसाना खातून के नाम शामिल हैं. सभी का इलाज बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. गंभीर रूप से जख्मी लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया है.