ETV Bharat / city

इस गांव ने झारखंड को दिए मंत्री और सांसद, फिर भी जान जोखिम में डाल सफर करते हैं लोग

डुमरी-बेरमो पथ की हालत पूरी तरह बदहाल है. यहां के विधायक जगरनाथ महतो हैं, तो सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी. इसके बावजूद जनता ऐसी सड़क पर सफर कर रही है, जो पूरी तरह बदहाल है और जहां जान जाने का खतरा बना रहता है.

bad condition of Dumri-Bermo road in giridih, bad condition of Dumri-Bermo road, shabby Road condition in Giridih, गिरिडीह में डुमरी-बेरमो सड़क की हालत खराब, डुमरी-बेरमो सड़क बदहाल, गिरिडीह में सड़क की हालत जर्जर
गिरिडीह में बदहाल सड़क
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 7:33 PM IST

गिरिडीह: यहां के सांसद सूबे के पूर्व मंत्री और कद्दावर नेता चंद्रप्रकाश चौधरी हैं और विधायक वर्तमान हेमंत सरकार में शिक्षा और मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो हैं. ये इस लिए भी बता रहे कि यहां के सड़कों की हालत देख हालत खराब हो जाएगी. गिरिडीह के डुमरी से बोकारो के बेरमो पथ दोनों जिला के लिए काफी महत्वपूर्ण सड़क है. इस सड़क के माध्यम से गिरिडीह से रांची की दूरी भी कम हो जाती है. इस पथ पर दिन भर सैकड़ों वाहन का परिचालन होता है, लेकिन आज यह पथ पूरी तरह बदहाल है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं, इन गड्ढों से गुजर रहे लोग परेशान हैं.

देखें पूरी खबर
छह माह पहले टूटा पुल, नहीं शुरू हुआ निर्माण कार्यइस सड़क पर पोरदाग गांव के पास स्थित पुल लगभग छह माह पूर्व ही टूट गया था. डायवर्सन के सहारे वाहन का आवागमन हो रहा है. वहीं, भारी वाहनों के कारण डायवर्सन में भी गाड़ियां फंस रही हैं. इस पुल के ठीक आगे दोनों जिला के सीमा पर स्थित पुल का भी आधा हिस्सा टूट चुका है. यहां भी डायवर्सन बनाया जा रहा है, जो अभी तक पूरा नहीं हो सका है.
bad condition of Dumri-Bermo road in giridih, bad condition of Dumri-Bermo road, shabby Road condition in Giridih, गिरिडीह में डुमरी-बेरमो सड़क की हालत खराब, डुमरी-बेरमो सड़क बदहाल, गिरिडीह में सड़क की हालत जर्जर
बदहाल सड़क और टूटा पुल

ये भी पढ़ें- 19 वर्षों बाद कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर का बदलेगा पता, नए भवन के लिए जमीन की तलाश जारी



जान जोखिम में डालकर गुजर रहे हैं लोग
इस पथ पर गुजर रहे लोगों की जान भी जोखिम में है. दरअसल पोरदाग के आगे टूटे हुवे पुल के दोनों ओर पथ प्रमंडल विभाग बोकारो ने मिट्टी डाल दी है इसके बावजूद इसी पुल से बाइक सवार गुजर रहे हैं. वहीं पोरदाग के आगे का पुल का एक हिस्सा टूटकर गिर जाने के बाद भी वाहनों का परिचालन हो रहा है इससे जान जाने का खतरा भी मंडरा रहा है.

bad condition of Dumri-Bermo road in giridih, bad condition of Dumri-Bermo road, shabby Road condition in Giridih, गिरिडीह में डुमरी-बेरमो सड़क की हालत खराब, डुमरी-बेरमो सड़क बदहाल, गिरिडीह में सड़क की हालत जर्जर
डायवर्सन में फंसी गाड़ियां

ये भी पढ़ें- कुएं से मिला युवती का शव, हत्या या आत्महत्या ?

क्या कहती है जनता
इस मामले पर स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल को बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास नहीं किया जा रहा. मामले पर न तो जनप्रतिनिधि गंभीर हैं और न ही अधिकारी. जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है. इस मामले पर डुमरी बीडीओ सोमनाथ बंकिरा ने कहा कि यह पथ काफी महत्वपूर्ण है. पुल टूटने से आवागमन प्रभावित है. इस मामले में पथ निर्माण विभाग बोकारो के कार्यपालक अभियंता की ओर से एक सूचना निकाली गई है कि सड़क के बनने तक आवागमन बंद रहेगा. सुरक्षा की दृष्टिकोण से लोग गोमो या विष्णुगढ़ पथ का उपयोग कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस सड़क और पुल को बनाने का काम पथ निर्माण विभाग बोकारो ही करेगी.

गिरिडीह: यहां के सांसद सूबे के पूर्व मंत्री और कद्दावर नेता चंद्रप्रकाश चौधरी हैं और विधायक वर्तमान हेमंत सरकार में शिक्षा और मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो हैं. ये इस लिए भी बता रहे कि यहां के सड़कों की हालत देख हालत खराब हो जाएगी. गिरिडीह के डुमरी से बोकारो के बेरमो पथ दोनों जिला के लिए काफी महत्वपूर्ण सड़क है. इस सड़क के माध्यम से गिरिडीह से रांची की दूरी भी कम हो जाती है. इस पथ पर दिन भर सैकड़ों वाहन का परिचालन होता है, लेकिन आज यह पथ पूरी तरह बदहाल है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं, इन गड्ढों से गुजर रहे लोग परेशान हैं.

देखें पूरी खबर
छह माह पहले टूटा पुल, नहीं शुरू हुआ निर्माण कार्यइस सड़क पर पोरदाग गांव के पास स्थित पुल लगभग छह माह पूर्व ही टूट गया था. डायवर्सन के सहारे वाहन का आवागमन हो रहा है. वहीं, भारी वाहनों के कारण डायवर्सन में भी गाड़ियां फंस रही हैं. इस पुल के ठीक आगे दोनों जिला के सीमा पर स्थित पुल का भी आधा हिस्सा टूट चुका है. यहां भी डायवर्सन बनाया जा रहा है, जो अभी तक पूरा नहीं हो सका है.
bad condition of Dumri-Bermo road in giridih, bad condition of Dumri-Bermo road, shabby Road condition in Giridih, गिरिडीह में डुमरी-बेरमो सड़क की हालत खराब, डुमरी-बेरमो सड़क बदहाल, गिरिडीह में सड़क की हालत जर्जर
बदहाल सड़क और टूटा पुल

ये भी पढ़ें- 19 वर्षों बाद कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर का बदलेगा पता, नए भवन के लिए जमीन की तलाश जारी



जान जोखिम में डालकर गुजर रहे हैं लोग
इस पथ पर गुजर रहे लोगों की जान भी जोखिम में है. दरअसल पोरदाग के आगे टूटे हुवे पुल के दोनों ओर पथ प्रमंडल विभाग बोकारो ने मिट्टी डाल दी है इसके बावजूद इसी पुल से बाइक सवार गुजर रहे हैं. वहीं पोरदाग के आगे का पुल का एक हिस्सा टूटकर गिर जाने के बाद भी वाहनों का परिचालन हो रहा है इससे जान जाने का खतरा भी मंडरा रहा है.

bad condition of Dumri-Bermo road in giridih, bad condition of Dumri-Bermo road, shabby Road condition in Giridih, गिरिडीह में डुमरी-बेरमो सड़क की हालत खराब, डुमरी-बेरमो सड़क बदहाल, गिरिडीह में सड़क की हालत जर्जर
डायवर्सन में फंसी गाड़ियां

ये भी पढ़ें- कुएं से मिला युवती का शव, हत्या या आत्महत्या ?

क्या कहती है जनता
इस मामले पर स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल को बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास नहीं किया जा रहा. मामले पर न तो जनप्रतिनिधि गंभीर हैं और न ही अधिकारी. जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है. इस मामले पर डुमरी बीडीओ सोमनाथ बंकिरा ने कहा कि यह पथ काफी महत्वपूर्ण है. पुल टूटने से आवागमन प्रभावित है. इस मामले में पथ निर्माण विभाग बोकारो के कार्यपालक अभियंता की ओर से एक सूचना निकाली गई है कि सड़क के बनने तक आवागमन बंद रहेगा. सुरक्षा की दृष्टिकोण से लोग गोमो या विष्णुगढ़ पथ का उपयोग कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस सड़क और पुल को बनाने का काम पथ निर्माण विभाग बोकारो ही करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.