गिरिडीह: मवेशी लदे एक ऑटो को स्थानीय लोगों की ओर से जलाने का प्रयास किया गया है. इसके साथ ही दो युवकों की जमकर धुनाई कर दी गई. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के बरगंडा पुराना एलआईसी ऑफिस के पास की है. मौके पर नगर थाना की गश्ती दल पहुंचा और ऑटो को जलने से बचाया. स्थानीय लोगों के चंगुल से युवकों को छुड़ाकर कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजवाया. इस बीच पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय वन संजय कुमार राणा और नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी भी पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह: सड़क हादसे में एक छात्र की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हंगामा
क्या है पूरा मामला
बताया जाता है कि गुरुवार की शाम एक ऑटो बेंगाबाद के तरफ से गिरिडीह की ओर आ रही थी. इसी दौरान नया पुल पर ऑटो से एक व्यक्ति को धक्का लग गया. इसके बाद चालक ऑटो को तेजी से लेकर भागने लगा. इसी बीच ऑटो को बरगंडा पुराना एलआइसी ऑफिस के पास स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. जब ऑटो को देखा तो उसमें पीछे एक मवेशी को बांधकर बैठाया हुआ था और उपर से कुट्टी की बोरी लदी थी. यह देख स्थानीय लोग भड़क उठे और मवेशी को ऑटो से नीचे उतारा और ऑटो में आग लगा दिया.
दो युवकों की पिटाई
वहीं एक बाइक पर सवार दो युवकों को भी स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई करने लगे. इन दोनों युवकों को मवेशी तस्करी के आरोप में स्थानीय लोगों की ओर से पीटा गया. इस बीच पुलिस पहुंची और स्थिति को संभाला. युवकों को स्थानीय लोगों के चंगुल से छुड़ाया ऑटो में लगे कुट्टी के बोरा को नीचे उतारा और आग को बुझाया. इसके बाद पिटाई से घायल गद्दी मोहल्ला के कैफी खान और मो. आसिफ को पुलिस इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाकर भर्ती करा दिया. इधर घायल युवकों का कहना है कि वे लोग मामा घर से लौट रहे थे. अचानक कुछ लोग उनके बाइक को रोका और उन लोगों के साथ मारपीट कर दी. पुलिस ने ऑटो और बाइक को जब्त कर थाना ले आई है. वहीं मवेशी को गोशाला भेज दिया है.
ऑटो में पकड़ाया मवेशी
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में भी मवेशी लदे एक ऑटो को स्थानीय लोगों ने गुरुवार की संध्या पकड़ा है. बताया जाता है कि एक ऑटो में मवेशी को ढककर ले जाया जा रहा था. कुछ युवकों को शक होने पर उन लोगों ने ऑटो को रोका तो चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद जब ऑटो को देखा गया तो उसमें बड़ी बेरहमी से एक मवेशी को लोड़ कर ले जाया जा रहा था. सूचना पर एसडीपीओ अनिल सिंह और मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम पहुंचे और ऑटो को जब्त कर लिया. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. एसडीपीओ ने कहा कि मवेशी की तस्करी कानून जुर्म है और इस तरह के कृत्य करने वालों पर कार्रवाई होगी. वहीं जो लोग कानून को अपने हाथ में लेने का प्रयास करेंगे उनसे भी सख्ती से निपटा जाएगा.