गिरिडीह: नकली शराब के धंधेबाजों ने शराब तस्करी के लिए नायाब तरीका खोज रखा था. लेकिन उनकी पोल एक दुर्घटना ने खोल दी. गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ एक गाड़ी पलट गई. जिसमें भारी मात्रा में नकली शराब की पेटी थी. पुलिस उसे जब्त कर लिया है.
दरअसल एक हादसे ने शराब तस्करों की पोल खोल दी. गिरिडीह-डुमरी मुख्यमार्ग पर डीजे साउंड बॉक्स से लदी एक गाड़ी पलट गई. गाड़ी पलटते ही उसमें छुपाकर रखी गई शराब की बोतलें बिखर गई.
मामले की सूचना पर जब पीरटांड़ पुलिस पहुंची तो पाया कि वाहन पर डीजे का साउंड बॉक्स लदा हुआ है और साउंड बाक्सों के अंदर शराब की पेटियां भरी हुई है. जांच की गई तो पता चला कि सभी शराब नकली है और पुलिस के भय से शराब को डीजे बॉक्स में छिपाकर ले जाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस यह पता कर रही है कि इस शराब को कहां से लाया जा रहा और कहां ले जाया जा रहा था.