ETV Bharat / city

गिरिडीह: 13 प्रखंडों में चार चरण में होगा मतदान, 15 लाख मतदाता करेंगे 5296 पंचायत प्रतिनिधियों का चयन - DC Naman Priyesh Lakra

झारखंड में पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है. गिरिडीह के 13 प्रखंडों में चारों चरणों में चुनाव होगा. जिला प्रशासन भी इस चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है.

Panchayat elections in Giridih
13 प्रखंडों में चार चरण में होगा मतदान
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 5:25 PM IST

गिरिडीहः राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है. चार चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण का मतदान 14 मई, दूसरे चरण का मतदान 19 मई, तीसरे चरण का मतदान 24 मई और अंतिम चरण का मतदान 27 मई को है. इन चारों चरणों में गिरिडीह के पंचायतों में मतदान होना है.

यह भी पढ़ेंःपंचायत चुनाव की बजी डुगडुगी, आचार संहिता लागू

जिले में जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्य के कुल 5296 पद हैं. इन 5296 पद पर प्रतिनिधि का चयन 344 पंचायतों के 15 लाख 64 हजार 90 मतदाता करेंगे. इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 743519, पुरुष मतदाताओं की संख्या 820557 और थर्ड जेंडर की संख्या 14 हैं. मतगणना के बाद जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, 13 प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख और 344 उप मुखिया का चयन निर्वाचित जन प्रतिनिधि करेंगे. रविवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पंचायत चुनाव की तैयारी कर ली गई है. सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम है. कोषांग का भी गठन किया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट



किसका किताना पद

  • जिला परिषद सदस्य: 46
  • मुखिया: 344
  • पंचायत समिति सदस्य: 446
  • वार्ड सदस्य: 4460

किस चरण में कहां होगा चुनाव

  • प्रथम चरण: जमुआ, गिरिडीह, गांडेय
  • दूसरा: गावां, तिसरी, बेंगाबाद, देवरी
  • तीसरा चरण: धनवार, बिरनी व सरिया
  • चौथा: बगोदर, डुमरी व पीरटांड


किस प्रखंड में कितना मतदान केंद्र और मतदाताओं की संख्या

प्रखंडमतदान केंद्र की संख्यामतदाता की संख्या
जमुआ 544 192245
गिरिडीह 385 129967
गांडेय352 122247
गावां232 80146
तिसरी 189 67320
बेंगाबाद 306 105445
देवरी 365 127197
धनवार 504 177761
बिरनी 339 121666
सरिया 258 90573
पीरटांड 219 76663
डुमरी452 159052
बगोदर 315 113808

गिरिडीहः राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है. चार चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण का मतदान 14 मई, दूसरे चरण का मतदान 19 मई, तीसरे चरण का मतदान 24 मई और अंतिम चरण का मतदान 27 मई को है. इन चारों चरणों में गिरिडीह के पंचायतों में मतदान होना है.

यह भी पढ़ेंःपंचायत चुनाव की बजी डुगडुगी, आचार संहिता लागू

जिले में जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्य के कुल 5296 पद हैं. इन 5296 पद पर प्रतिनिधि का चयन 344 पंचायतों के 15 लाख 64 हजार 90 मतदाता करेंगे. इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 743519, पुरुष मतदाताओं की संख्या 820557 और थर्ड जेंडर की संख्या 14 हैं. मतगणना के बाद जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, 13 प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख और 344 उप मुखिया का चयन निर्वाचित जन प्रतिनिधि करेंगे. रविवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पंचायत चुनाव की तैयारी कर ली गई है. सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम है. कोषांग का भी गठन किया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट



किसका किताना पद

  • जिला परिषद सदस्य: 46
  • मुखिया: 344
  • पंचायत समिति सदस्य: 446
  • वार्ड सदस्य: 4460

किस चरण में कहां होगा चुनाव

  • प्रथम चरण: जमुआ, गिरिडीह, गांडेय
  • दूसरा: गावां, तिसरी, बेंगाबाद, देवरी
  • तीसरा चरण: धनवार, बिरनी व सरिया
  • चौथा: बगोदर, डुमरी व पीरटांड


किस प्रखंड में कितना मतदान केंद्र और मतदाताओं की संख्या

प्रखंडमतदान केंद्र की संख्यामतदाता की संख्या
जमुआ 544 192245
गिरिडीह 385 129967
गांडेय352 122247
गावां232 80146
तिसरी 189 67320
बेंगाबाद 306 105445
देवरी 365 127197
धनवार 504 177761
बिरनी 339 121666
सरिया 258 90573
पीरटांड 219 76663
डुमरी452 159052
बगोदर 315 113808
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.