बगोदर, गिरिडीह: बगोदर प्रखंड सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों ने अटका के जीटी रोड सिक्स लेन निर्माण के प्रभावित भू- रैयतों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की. बैठक में एनएचआई के एसी विल्सन भेंगरा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
'आवास और आवासीय भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा'
बैठक में भू- रैयत संघ के प्रतिनिधि मंडल की ओर से भूमि- अधिग्रहण को लेकर किए गए सर्वे में अनियमितता से अधिकारियों को अवगत कराते हुए इसमें सुधार की मांग की गई है. कहा गया है कि सर्वे में आवास और आवासीय भूमि को कृषि दर्शाया गया है और मुआवजा बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- सावधान! ई विद्या वाहिनी अपग्रेड के नाम पर आ रहे शिक्षकों को कॉल, साइबर अपराधियों का नया पैंतरा
कई लोग रहे मौजूद
आवास और आवासीय भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है, तब मुआवजा भी उसी के आधार पर मिलनी चाहिए. एसी भेंगरा ने कहा कि भू- रैयतों की समस्याओं को सुना गया और समाधान पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि मामले से डीसी और राज्य सचिव को अवगत कराया जाएगा. बैठक में भू- रैयत संघ के अध्यक्ष शत्रुध्न प्रसाद मंडल, अटका पूर्वी के मुखिया प्रतिनिधि रामकृष्ण मेहता, अटका पश्चिमी के मुखिया जिबाधन मंडल, नरेश बर्णवाल, भाकपा माले के पवन महतो, धीरन सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.