गिरिडीह: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को लेकर बगोदर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गई है. बगोदर-हजारीबाग रोड़ के हरिहर धाम के पास नाका लगाकर आवागमन करने वाले लोगों की पड़ताल की जा रही है. मौके पर स्वास्थ्य विभाग और बगोदर थाना पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं.
इस बाबत मौके पर उपस्थित डा रमापति ने बताया कि इस रोड़ से होकर विदेशों और महानगरों से आने वाले लोगों का काउंसलिंग की जा रही है. वैसे यात्रियों से पूछताछ कर उसका नाम लिखकर छोड़ा जा रहा है. बताया गया कि कोरोना वायरस के संदिग्ध को रिम्स रेफर किया जाएगा. हालांकि एक भी संदिग्ध व्यक्ति नहीं पाए जाने की बात कही गई है.