गिरिडीह: जिले के उसरी नदी में अवैध बालू उठाव के खिलाफ सोमवार की सुबह जिला प्रशासन ने कार्रवाई की. डीसी राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर गठित टीम ने पचंबा थाना इलाके के बनखंजो में छापेमारी की. इस दौरान बालू लदे 9 ट्रैक्टर को जब्त किया है.
डीसी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उसरी नदी के घाटों से बालू का उठाव हो रहा है. इसके बाद सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित, प्रशिक्षु आईएएस सैयद रियाज अहमद, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने छापेमारी की. टीम जब पहुंची तो देखा की पुल के ठीक नीचे खंभों के बगल से बालू का उठाव किया जा रहा था. ऐसे में वाहनों को पकड़ा गया. वाहनों के साथ चालकों और जासूसी करने वाले युवकों को भी पकड़ा और थाना ले आई.
ये भी पढ़े- गिरिडीह के सरिया में अनोखा क्रिकेट मैच, यहां जानिए क्या है खास ?
बराकर नदी के खंभों के नीचे भी उठाव
इधर बराकर नदी पर अवस्थित पुल के खंभों के नीचे से भी बालू का उठाव हो रहा है. हर दिन इस स्थान पर ट्रैक्टर लगाया जाता है और बालू का उठाव किया जाता है. लोगों ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.