ETV Bharat / city

गिरिडीह: पुलिस को मिली सफलता, पेट्रोल पंप लूट मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार - गिरिडीह पुलिस ने 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया

गिरिडीह में अपराधियों के खिलाफ पुलिस को लगातार दूसरे दिन सफलता मिली है. इस बार पुलिस ने बिहार के चार अपराधियों को पकड़ा है. सभी अपराधी पेट्रोल पंप में लूट की वारदात में शामिल थे.

4 criminals arrested
पुलिस की गिरफ्त में अपराधी
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 10:15 PM IST

गिरिडीह: जिले के देवरी थाना क्षेत्र के मंडरो चितरोकुरा स्थित मां दुर्गा कसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप में हुए डकैती के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. 21 अक्टूबर को पौने ग्यारह बजे रात को अपराधियों ने पंप कर्मी को घायल कर लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने बिहार के जमुई जिले के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. 48 घंटे में इस कांड का उद्भेदन पुलिस ने किया है.

एसपी अमित रेणु ने शनिवार को बरवाडीह पुलिस लाइन में पत्रकार सम्मेलन में इसका खुलासा किया. एसपी ने बताया कि कांड के उद्भेदन के लिए उनके द्वारा एसआईटी गठित किया गया था. एसआईटी के एक टीम में पुलिस निरीक्षक गावां-तिसरी परमेश्वर लेयांगी और थाना प्रभारी देवरी अनुप रोशन भेंगरा और एक टीम में पुलिस निरीक्षक जमुआ विनय कुमार राम शामिल थे. एसआईटी न जमुई जिले के चकाई, चरकापत्थर सोनो, सिमुलतल्ला और धनबाद, कोडरमा, आसनसोल, वर्धमान के क्षेत्र में अपराधियों की पहचान सुनिश्चित कर सत्यापित किया और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया.

कैसे हुई गिरफ्तारी
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चल रहे छापेमारी के दौरान ही एसआईटी को तकनिकी इनपुट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शनिवार को चकाई व सिमुलतल्ला क्षेत्र से कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों का पता चला. इसके बाद एक-दुसरे की निशानदेही पर इस घटना में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

दो-तीन दिन पहले की थी पंप की रेकी
एसपी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने पंप डकैती कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है. छह अपराधियों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था, पंप में डकैती का प्लान अपराधियों ने 10-15 दिन पहले बनाया गया. डकैती का प्लान सभी साथियों ने मिलकर चकाई थाना क्षेत्र के कोहबराटांड़ गांव में बनाया था. प्लान के मुताबिक डकैती की घटना को अंजाम देने से दो-तीन दिन पूर्व ये लोग पेट्रोल पंप की रेकी करने भी आए थे. रेकी करने के बाद 21 अक्टूबर की रात को डकैती की घटना को अंजाम दिया गया. घटना में अपराधियों ने वाहन के रूप में मारूति ओमनी कार और हथियार के रूप में पिस्टल, लाठी-डंडा का प्रयोग किया था. घटना को अंजाम देने के बाद ओमनी गाड़ी से ही ये लोग यहां से बिहार के जमुई चले गए थे.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग: स्कॉर्पियो हुई दुर्घटनाग्रस्त, सड़क हादसे में 2 की मौत 4 घायल


गिरफ्तार अपराधियों का नाम
गिरफ्तार अपराधियों में बिहार के जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के लगमा कचहरी के दीपक कुमार पासवान व विकास कुमार तुरी, सिमुलतल्ला थाना क्षेत्र के लहवान कल्याणपुर के दीपक पासवान और चकाई थाना क्षेत्र के कोबहराटांड़ गांव के विकास पासवान शामिल है.

बरामद सामान
गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली, एक पेट्रोल पंप कर्मी का लूटा गया मोबाईल व पेट्रोल पंप से लूटा गया काला रंग का छोटा बैग बरामद किया गया है. इसके अलावा अपराधियों के बटुआ से लूट के चार सौ रूपए नकद बरामद किया गया है. साथ ही घटना में प्रयोग में लाया गया मारूति ओमनी भी पुलिस ने जब्त किया है.

गिरिडीह: जिले के देवरी थाना क्षेत्र के मंडरो चितरोकुरा स्थित मां दुर्गा कसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप में हुए डकैती के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. 21 अक्टूबर को पौने ग्यारह बजे रात को अपराधियों ने पंप कर्मी को घायल कर लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने बिहार के जमुई जिले के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. 48 घंटे में इस कांड का उद्भेदन पुलिस ने किया है.

एसपी अमित रेणु ने शनिवार को बरवाडीह पुलिस लाइन में पत्रकार सम्मेलन में इसका खुलासा किया. एसपी ने बताया कि कांड के उद्भेदन के लिए उनके द्वारा एसआईटी गठित किया गया था. एसआईटी के एक टीम में पुलिस निरीक्षक गावां-तिसरी परमेश्वर लेयांगी और थाना प्रभारी देवरी अनुप रोशन भेंगरा और एक टीम में पुलिस निरीक्षक जमुआ विनय कुमार राम शामिल थे. एसआईटी न जमुई जिले के चकाई, चरकापत्थर सोनो, सिमुलतल्ला और धनबाद, कोडरमा, आसनसोल, वर्धमान के क्षेत्र में अपराधियों की पहचान सुनिश्चित कर सत्यापित किया और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया.

कैसे हुई गिरफ्तारी
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चल रहे छापेमारी के दौरान ही एसआईटी को तकनिकी इनपुट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शनिवार को चकाई व सिमुलतल्ला क्षेत्र से कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों का पता चला. इसके बाद एक-दुसरे की निशानदेही पर इस घटना में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

दो-तीन दिन पहले की थी पंप की रेकी
एसपी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने पंप डकैती कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है. छह अपराधियों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था, पंप में डकैती का प्लान अपराधियों ने 10-15 दिन पहले बनाया गया. डकैती का प्लान सभी साथियों ने मिलकर चकाई थाना क्षेत्र के कोहबराटांड़ गांव में बनाया था. प्लान के मुताबिक डकैती की घटना को अंजाम देने से दो-तीन दिन पूर्व ये लोग पेट्रोल पंप की रेकी करने भी आए थे. रेकी करने के बाद 21 अक्टूबर की रात को डकैती की घटना को अंजाम दिया गया. घटना में अपराधियों ने वाहन के रूप में मारूति ओमनी कार और हथियार के रूप में पिस्टल, लाठी-डंडा का प्रयोग किया था. घटना को अंजाम देने के बाद ओमनी गाड़ी से ही ये लोग यहां से बिहार के जमुई चले गए थे.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग: स्कॉर्पियो हुई दुर्घटनाग्रस्त, सड़क हादसे में 2 की मौत 4 घायल


गिरफ्तार अपराधियों का नाम
गिरफ्तार अपराधियों में बिहार के जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के लगमा कचहरी के दीपक कुमार पासवान व विकास कुमार तुरी, सिमुलतल्ला थाना क्षेत्र के लहवान कल्याणपुर के दीपक पासवान और चकाई थाना क्षेत्र के कोबहराटांड़ गांव के विकास पासवान शामिल है.

बरामद सामान
गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली, एक पेट्रोल पंप कर्मी का लूटा गया मोबाईल व पेट्रोल पंप से लूटा गया काला रंग का छोटा बैग बरामद किया गया है. इसके अलावा अपराधियों के बटुआ से लूट के चार सौ रूपए नकद बरामद किया गया है. साथ ही घटना में प्रयोग में लाया गया मारूति ओमनी भी पुलिस ने जब्त किया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.