गिरिडीहः मामूली झगड़े के बाद एक अधेड़ की चाकू से गोदकर हत्या के मामले में पचंबा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को जेल भेजा है. जिन लोगों को जेल भेजा गया है, उसमें थाना इलाके के कल्याणडीह निवासी किष्टो साव, किष्टो का पुत्र रंजीत साव व किष्टो की पुत्री प्रभा देवी शामिल है. इसकी जानकारी पचंबा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने प्रेस वार्ता में दी. बताया कि घटना को लेकर मृतक मनोज साव की पत्नी देवंती देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. प्राथमिकी में मृतक मनोज के सगे भाई किष्टो साव, किष्टो साव की पत्नी चंदवा देवी, किष्टो की बेटी प्रभा देवी और किष्टो के बेटा रंजीत साव को नामजद किया गया था.
ये भी पढ़ेंः बच्चों के झगड़े में भिड़े बड़े, चाकूबाजी में गई अधेड़ की जान
भतीजे ने चाकू से किया था वार
एफआइआर में देवंती ने कहा था कि27 सितंबर की दोपहर चैती दुर्गा मंडप के पास उसकी 08 वर्ष की नतिनी करिश्मा कुमारी खेल रही थी. वहीं चबूतरे पर रंजीत साव सोया हुआ था. इस बीच रंजीत ने उसकी नतिनी को एक थप्पड़ मार दिया. रोती हुई करिश्मा घर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी. वह जब रंजीत की मां चंदवा देवी के पास इस शिकायत को लेकर पहुंचा तो उसने गाली देना शुरू कर दिया. वहीं रंजीत भी पहुंच गया और भला बुरा कहने लगा. शाम को जब पति मनोज घर पहुंचा तो उसने सारी बात बताई.
इसकी शिकायत पंचों से की गई. पंचों ने कहा कि 28 सितंबर को झगड़े का फैसला होगा. थोड़ी देर बाद किष्टो साव आया और कहने लगा कि पंचायत में जाकर शिकायत करते हो घर में घुसकर मारेंगे. इसके बाद सभी ने हमला कर दिया. पति मनोज को पीटा जाने लगा यह देखकर उसका बेटा रामजी गया तो रंजीत साव ने उसके साथ भी मारपीट की. थोड़ी देर बाद रंजीत चाकू लेकर आया और किष्टो, चंदवा और प्रभा ने उसके पति मनोज को पकड़ लिया. इस बीच रंजीत ने चाकू से उसके पति के सीने पर वार कर दिया. पति को चाकू मारने के बाद वह मेरे बेटा रामजी को मारने के लिए दौड़ा. रामजी भागने लगा और वह भी पीछे भागने लगी. थोड़ी देर में जब वह पहुंची तो पता चला कि पति मनोज को अस्पताल ले जाया गया है. जब वह अस्पताल पहुंची तो वहां पर उसके पति की मौत हो चुकी थी.
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
इस घटना को लेकर पचंबा थाना प्रभारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. फरार रंजीत के अलावा किष्टो, प्रभा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों आरोपियों को जेल भी भेज दिया गया है.