डुमरी, गिरीडीह: हजारीबाग जिला के चौपारण थाना क्षेत्र के हजारीधमना निवासी रविंद्र राणा का 30 वर्षीय पुत्र रंजीत राणा और राम सेवक सिंह पुत्र त्रिपुरारी सिंह 28 वर्ष. एक बाइक पर सवार होकर धनबाद जा रहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन उसकी बाइक को टक्कर मार दी.
इस दुर्घटना में दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जाता है कि त्रिपुरारी सिंह गोमो स्टेशन में सहायक लोको पायलट के पद पर कार्यरत था और रंजीत राणा धनबाद में बीसीसीएल के आउटसोर्सिंग में पोकलेन चलाता था. त्रिपुरारी गोमो में सहायक लोको पायलट के रूप में कार्यरत था और वो गोमो रेलवे कैंपस में ही रहता था. उसकी शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी और उसकी एक बच्ची भी है.
ये भी पढ़ें- अंग्रेजों के जमाने के अफसर, मंगेतर ने छोड़ा तो खुद को मारी गोली!
घटना की सूचना पर थाना पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वे कुछ भी बोल नहीं रहे थे. सिर्फ अपने बेटे को याद कर रोये जा रहे थे. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी विकास पासवान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस दोनों शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरीडीह भेज दिया है.