जमुआ, गिरिडीहः जिले के देवरी प्रखंड अंतर्गत कोशोगोंदोदिघी पंचायत के नवादा गांव में वज्रपात में 14 मवेशियों की मौत हो गई. हादसे में लाखों की सम्पति जलकर नष्ट हो गई.
घटना के संबंध में बताया जा रहा कि रविवार की रात दस बजे तेज हवा के साथ अचानक हुई वज्रपात की चिंगारी से गांव के रामकिशोर साव, महेंद्र साव, हीरामन साव, हारो साव, सुरेश साव व अगनू साव के संयुक्त खपरैल के घर में अचानक आग लग गयी. इस दौरान घर के सदस्य भागकर किसी तरह से जान बचाने में सफल हो गए, लेकिन घर के अंदर बंधे हादसे में लाखों की सम्पति जलकर नष्ट हो गई. 14 मवेशियों की मौत हो गयी. आग लगने की इस घटना में पीड़ित परिवारों को लगभग 6 लाख रुपये की क्षति पहुंची.
इधर, आग लगने की घटना की सूचना पाकर देवरी के अंचलाधिकारी सुधीर कुमार थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा नवादा गांव पहुंचकर भुक्तभोगी परिवारों से घटना की जानकारी ली. अंचलाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया की आगलगी से हुई सम्पति की क्षति का आकलन करवाकर पीड़ित परिवारों को प्रावधान के अनुसार मुआवजा उपलब्ध करवाया जाएगा.