दुमकाः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से दुमका अपने ससुराल आ रहा एक व्यक्ति नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गया. पीड़ित का नाम जयप्रकाश ठाकुर बताया जा रहा है जो पेशे से मजदूर है. बताया जा रहा कि सोमवार को दुमका रेलवे स्टेशन के पास स्थानीय लोगों ने उसे बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ा देख डीएमसीएच में भर्ती कराया.
मंगलवार की सुबह वह बिना अनुमति लिए सीधे हॉस्पिटल से निकलकर नगर थाना पहुंच गया. पुलिस ने जब उससे बातचीत की तो पता चला कि उसका नशा अभी तक नहीं उतरा है, वह पूरी तरह से होश में नहीं है. हालांकि उसकी ससुराल वाले पहुंच चुके हैं और फिर से उसे डीएमसीएच में भर्ती करा दिया गया है.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा: अब तक 76 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, कई इलाकों में आवागमन प्रतिबंधित
जयप्रकाश ठाकुर अभी तक पूरी तरह होश में नहीं है, लेकिन वह बताता है कि मेरे साथ मारपीट की गई है और मेरा सामान किसी ने ले लिया है. इस संबंध में उसने दुमका नगर थाना प्रभारी संजय मालवीय से बात की तो उन्होंने बताया कि इसे जो नशा दी गई थी वह पूरी तरह से उतरी नहीं है और वह अजीब बातें कर रहा है. पुलिस ने बताया कि वह अपने ससुराल वालों पर ही मारपीट का आरोप लगा रहा है, तो कभी कोई दूसरी बातें कर रहा है. पुलिस युवक के बयान के अनुसार आगे की कार्रवाई में जुट गई है.