ETV Bharat / city

स्थानीय नीति के लिए आंदोलन के बाद पूजा पाठ का दौर शुरू, सीएम को सद्बुद्धि के लिए मांगी गई मन्नत - रांची की खबर

दुमका में 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति के लिए पूजा पाठ का दौर शुरू हो गया है. इसके लिए लोगों ने संथाल समाज के धार्मिक स्थल मांझी थान में जलार्पण कर भगवान से सीएम हेमंत सोरेन को सदबुद्धि देने की मांग की है.

Worship at Manjhi Than of Dumka for local policy
दुमका में स्थानीय नीति के लिए पूजा
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 1:26 PM IST

दुमका: 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीयता नीति लागू करने को लेकर चल रहा आंदोलन अब पूजा पाठ पर पहुंच गया है. 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर लोग आंदोलन के बाद भगवान की शरण में पहुंच गए हैं. लोगों ने संथाल समाज के धार्मिक स्थल मांझी थान में जलार्पण कर भगवान से सीएम हेमंत सोरेन को सदबुद्धि देने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- सदन के बाहर आजसू विधायक लंबोदर महतो ने दिया धरना, 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने की कर रहे हैं मांग

स्थानीय नीति के लिए पूजा
1932 के खतियान के आधार पर स्थानीयता नीति लागू करने के लिए लोग आंदोलन के साथ पूजा पाठ का भी सहारा लेना शुरू कर दिया है. इसी को लेकर दुमका के कई मांझी थान में विशेष पूजा अर्चना की गई. संथाल समाज के धार्मिक स्थल मांझी थान में इन्होंने अपने आराध्य मरांग बुरु पर जलार्पण किया और प्रार्थना किया कि वे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को यह सद्बुद्धि दें कि वे स्थानीयता और नियोजन नीति 1932 के खतियान के आधार पर घोषित करें.

देखें वीडियो

काफी संख्या में जुटे ग्रामीण

इस दरम्यान सदर प्रखंड के हिजला गांव के ग्राम प्रधान सुनीलाल हांसदा सहित काफी संख्या में ग्रामीणों ने मांझी थान में पूजा की और जलार्पण किया. ग्राम प्रधान सुनील हांसदा ने कहा कि हेमंत सोरेन ने चुनाव के दौरान भी 1932 के खतियान को लागू करने की बात कही थी पर अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है. सरकार बने 2 वर्ष से अधिक समय गुजर गए पर इस पर निर्णय नहीं हुआ इसलिए हम अपने देवता मरांग बुरु, पिलचू हड़ाम, पिलचू बूढ़ी सहित अन्य आराध्य देव को जल अर्पित कर उनसे प्रार्थना कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री हमारी मांगों को पूरा करें ।

दुमका: 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीयता नीति लागू करने को लेकर चल रहा आंदोलन अब पूजा पाठ पर पहुंच गया है. 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर लोग आंदोलन के बाद भगवान की शरण में पहुंच गए हैं. लोगों ने संथाल समाज के धार्मिक स्थल मांझी थान में जलार्पण कर भगवान से सीएम हेमंत सोरेन को सदबुद्धि देने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- सदन के बाहर आजसू विधायक लंबोदर महतो ने दिया धरना, 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने की कर रहे हैं मांग

स्थानीय नीति के लिए पूजा
1932 के खतियान के आधार पर स्थानीयता नीति लागू करने के लिए लोग आंदोलन के साथ पूजा पाठ का भी सहारा लेना शुरू कर दिया है. इसी को लेकर दुमका के कई मांझी थान में विशेष पूजा अर्चना की गई. संथाल समाज के धार्मिक स्थल मांझी थान में इन्होंने अपने आराध्य मरांग बुरु पर जलार्पण किया और प्रार्थना किया कि वे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को यह सद्बुद्धि दें कि वे स्थानीयता और नियोजन नीति 1932 के खतियान के आधार पर घोषित करें.

देखें वीडियो

काफी संख्या में जुटे ग्रामीण

इस दरम्यान सदर प्रखंड के हिजला गांव के ग्राम प्रधान सुनीलाल हांसदा सहित काफी संख्या में ग्रामीणों ने मांझी थान में पूजा की और जलार्पण किया. ग्राम प्रधान सुनील हांसदा ने कहा कि हेमंत सोरेन ने चुनाव के दौरान भी 1932 के खतियान को लागू करने की बात कही थी पर अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है. सरकार बने 2 वर्ष से अधिक समय गुजर गए पर इस पर निर्णय नहीं हुआ इसलिए हम अपने देवता मरांग बुरु, पिलचू हड़ाम, पिलचू बूढ़ी सहित अन्य आराध्य देव को जल अर्पित कर उनसे प्रार्थना कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री हमारी मांगों को पूरा करें ।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.