दुमका: जिले के झारखंड-पश्चिम बंगाल सीमा पर शिकारीपाड़ा प्रखंड के लोरी पहाड़ी के समीप जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में शिकारीपाड़ा सीओ और पुलिस पदाधिकारियों ने वाहनों की सघन जांच की. इस जांच के क्रम में बिना वैध कागजात के परिचालन कर रहे चार बोल्डर लदे हाइवा और स्टोन चिप्स लदे चार ट्रक जब्त किए गए.
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
जांच के दौरान एक बस जिसमें यात्री काफी संख्या में थे और उन यात्रियों की ओर से कोरोना सुरक्षा मापदंडों का पालन नहीं किया जा रहा था, उन्हें भी पकड़ा गया. शिकारीपाड़ा औद्योगिक क्षेत्र में वैध कागजातों के बिना स्टोन चिप्स ट्रकों से भेजे जाने की सूचना पर दुमका डीटीओ शैलेंद्र कुमार रजक ने ये कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि इन सभी वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.