दुमकाः संथालपरगना प्रमंडल के संयुक्त कृषि निदेशक अजय कुमार सिंह ने सोमवार को जिला कृषि कार्यालय में कार्यरत दो कर्मियों के निलंबित कर दिया है. इसमें मानिक चंद्र मंडल और सुनील गावस्कर शामिल हैं. दोनों कर्मियों पर आराप था कि एक व्यवसायी से खाद दुकान का लाइसेंस देने के बदले रुपए ठग लिए.
जिला कृषि कार्यालय में कार्यरत दो लिपिक मानिक चंद्र मंडल और सुनील गावस्कर निलंबित कर दिए गए हैं. संथालपरगना प्रमंडल के संयुक्त कृषि निदेशक अजय कुमार सिंह ने बताया कि इन दोनों क्लर्क के खिलाफ एक व्यवसायी ने पैसा ठगने का आरोप लगाया था. इस आरोप की जांच की गई तो मामला सही पाया गया. इसके बाद कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि निलंबन अवधि में मानिक चंद्र मंडल का मुख्यालय साहिबगंज अनुमंडल कृषि कार्यालय और सुनील गावस्कर का मुख्यालय गोड्डा कृषि अनुमंडल कार्यालय रहेगा. इस कार्रवाई से कृषि विभाग सहित अन्य कार्यालयों में हड़कंप है.