दुमकाः जिले के दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग झखिया गांव के पास कल देर रात अज्ञात 6 लोगों ने ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट की. रंगदारी नहीं देने पर यह मारपीट की गई. मना करने पर उन लोगों ने ड्राइवर से मारपीट की और उसके पास जितने पैसे थे सब छीन कर ले गए. किसी तरह जान बचाकर ड्राइवर जरमुंडी थाना पहुंचा और मामला दर्ज कराया.
ये भी पढ़ें-हंसडीहा-गोड्डा निर्माणाधीन रेल लाइन में कुरमन के ग्रामीणों ने रोका काम, छोटे पूल से लोगों को हो रही परेशानी
ट्रक ड्राइवर मनोज यादव ने बताया कि वह बेगूसराय से दुमका जा रहा था. इस बीच झखिया गांव के पास तीन बाइक पर सवार 6 लोगों ने उसे रोका और पैसे की मांग की. मना करने पर सभी लाठी डंडे से उसको मारने लगे. इस बीच उधर से गुजर रहे कुछ अन्य ट्रक चालकों ने विरोध किया तो सभी लोग भागने लगे.
इसके बाद जरमुंडी थाना में 6 लोगों पर मामला दर्ज कराया गया. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ड्राइवर को इलाज के लिए सीएससी जरमुंडी भेजा जहां इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार इस सड़क पर आए दिन ट्रक ड्राइवरों के साथ ऐसी घटना होती रहती है. इसमें प्रशासन को सख्त कार्रवाई की जरूरत है ताकि फिर से ऐसी घटना ना हो.