ETV Bharat / city

रंग लाया ईटीवी भारत का प्रयास, ईवीएम का गोदाम बना टाउन हॉल कराया गया खाली

author img

By

Published : Nov 29, 2020, 5:50 PM IST

पिछले छह सालों से ईवीएम का गोदाम बना हुआ दुमका का नगर भवन अब खाली कराया जा रहा है. यह भवन नगरवासियों के लिए काफी उपयोगी रहा है. अब पहले की तरह ही यह जनता के काम आएगा.

Dumka town hall evacuated
दुमका नगर भवन

दुमका: ईटीवी भारत हमेशा जन सरोकार से जुड़े मुद्दे सामने लाता है. हमारी प्रयास होती है कि जनता की समस्या उनकी मांग और जिला प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित कर उसका समाधान करना. इस कड़ी में 2 माह पहले हमने यह खबर प्रस्तुत की थी कि दुमका की जनता के लिए बहुपयोगी साबित होता रहा. टाउन हॉल को जिला प्रशासन ने पिछले 6 वर्षों से ईवीएम का गोदाम बना रखा है. इस मुद्दे को जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी के सामने रखा गया तो उन्होंने टाउन हॉल में बने ईवीएम गोदाम को जल्द खाली कराने की बात कही थी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-संविधान निर्माण में झारखंड के चार विभूतियों की भूमिका, क्यों खुद को प्रधान सेवक कहते हैं पीएम मोदी, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

खाली कराया जा रहा है नगर भवन

अब नगर भवन से ईवीएम निकाला जा रहा है. इसे उत्तराखंड भेजा जा रहा है और जल्द ही पहले की तरह यह जनता के काम आएगा. दुमका की जनता के लिए यह टाउन हॉल काफी उपयोगी रहा है. इसे नगर परिषद किराए पर देती थी और मात्र ढाई से तीन हजार रुपये में में इसे बुक कराया जाता था. लोग अपने घरों के कार्यक्रम इसमें करते और उन्हें काफी बचत होता था लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव के सारे ईवीएम इसमें रख दिये गए जो अब खाली हो रहा है.

दुमका: ईटीवी भारत हमेशा जन सरोकार से जुड़े मुद्दे सामने लाता है. हमारी प्रयास होती है कि जनता की समस्या उनकी मांग और जिला प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित कर उसका समाधान करना. इस कड़ी में 2 माह पहले हमने यह खबर प्रस्तुत की थी कि दुमका की जनता के लिए बहुपयोगी साबित होता रहा. टाउन हॉल को जिला प्रशासन ने पिछले 6 वर्षों से ईवीएम का गोदाम बना रखा है. इस मुद्दे को जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी के सामने रखा गया तो उन्होंने टाउन हॉल में बने ईवीएम गोदाम को जल्द खाली कराने की बात कही थी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-संविधान निर्माण में झारखंड के चार विभूतियों की भूमिका, क्यों खुद को प्रधान सेवक कहते हैं पीएम मोदी, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

खाली कराया जा रहा है नगर भवन

अब नगर भवन से ईवीएम निकाला जा रहा है. इसे उत्तराखंड भेजा जा रहा है और जल्द ही पहले की तरह यह जनता के काम आएगा. दुमका की जनता के लिए यह टाउन हॉल काफी उपयोगी रहा है. इसे नगर परिषद किराए पर देती थी और मात्र ढाई से तीन हजार रुपये में में इसे बुक कराया जाता था. लोग अपने घरों के कार्यक्रम इसमें करते और उन्हें काफी बचत होता था लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव के सारे ईवीएम इसमें रख दिये गए जो अब खाली हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.