दुमकाः पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस आपराधिक गिरोह के तीन सदस्यों की गिरफ्तारी हुई है. उनकी निशानदेही पर चोरी की 4 बाइक भी बरामद किया गया. खास बात यह है कि यह तीनों चोर पेशे से बाइक मैकेनिक भी हैं.
ये भी पढ़ें-इसरो ने लॉन्च किया PSLV C-50 रॉकेट, संचार प्रणाली बनेगी उन्नत
दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि हाल के दिनों में बाइक चोर गिरोह सक्रिय था. उन्होंने बताया कि दुमका डीएसपी विजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और इस टीम ने मुफस्सिल थाना के दोमुहानी गांव में छापेमारी कर तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार यह चोर गिरोह नकली चाबी बनाकर बाइक उड़ा ले जाते थे.