दुमका: यूक्रेन में रूसी हमेले के बाद लगातार हालत बिगड़ते जा रहे हैं. ऐसे में वहां रह रहे कई भारतीय भी जंग के हालात के बीच फंस गए हैं. झारखंड की उपराजधानी दुमका का दो छात्र अलकमा आदिल और आदित्य कुमार भी यूक्रेन के विनन्तसिया शहर में फंसे हुए हैं. दोनों युवकों के सकुशल वापसी के लिए उनके परिजनों ने सरकार से गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसा कोडरमा का छात्र शाहरुख अंसारी, साझा की यूक्रेन की तस्वीर
फोन पर बेटा बता रहा है परेशानी
विनन्तसिया नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट आदिल और आदित्य लगातार फोन से अपने परिजनों के संपर्क में हैं और वहां की भयावह स्थिति से परिजनों को अवगत करा रहे है. बिगड़ते हालात को लेकर दोनों के परिजन काफी चिंतिंत हैं और सरकार से मदद की मांग की है. यूक्रेन में फंसे अलकमा आदिल दुमका के मसलिया प्रखंड के छैलापाथर गांव के रहने वाले डॉक्टर हनीफ के पुत्र हैं जबकि आदित्य हरणाकुंडी गांव के वीरेंद्र साह का पुत्र है.
वापसी से पहले युद्ध शुरू
परिजनों के मुताबिक दोनों युवकों ने बिगड़ते हालत को देखते हुए वहां से निकलने के लिए फ्लाइट की टिकट बुक करा ली थी और जल्द ही वहां से निकलने वाले थे. लेकिन इसी बीच रूस के हमले की वजह से वे यूक्रेन में फंस गए हैं और अब वहां से निकलने के लिए सरकार से मदद की मांग कर रहे हैं.