ETV Bharat / city

शिबू सोरेन और सुनील सोरेन ने किए जीत के दावे, सबको 23 मई के नतीजे का इंतजार - jharkhand news

दुमका में झामुमो के शिबू सोरेन और भाजपा के सुनील सोरेन दोनों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए है. अब नतीजा 23 मई के आने के बाद ही पता चलेगा कि कौन जीता और कौन हारा.

सुनील सोरेन और हेमंत सोरेन
author img

By

Published : May 22, 2019, 5:31 AM IST

दुमका: लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद अब सभी की निगाह 23 मई पर टिकी है. जिले में सीधा मुकाबला झामुमो के शिबू सोरेन और भाजपा के सुनील सोरेन के बीच है. हालांकि यहां से कुल 15 प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में ताल ठोक रहे हैं.

जानकारी देते सुनील सोरेन और हेमंत सोरेन

सभी के अपने जीत के दावे
दुमका लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन अपने जीत के प्रति काफी आश्वस्त हैं. उनका कहना है कि मतदान के बाद उन्होंने समीक्षा की है, जिसमें उनको आसान जीत मिलती नजर आ रही है. वहीं, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी जीत पक्की है और इस जीत का फायदा उन्हें आने वाले झारखंड विधानसभा के चुनाव में भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें- EVM-VVPAT पर 22 विपक्षी दलों को EC का आश्वासन, कल बैठक करेगा आयोग

मतदान में महिलाओं की रही शानदार भागीदारी
बता दें कि दुमका लोकसभा चुनाव में 19 मई को हुए मतदान के दिन कुल 13 लाख 96 हजार 308 वोटर में 10 लाख 22 हजार 664 मत पड़े. जिसमें 5 लाख 17 हजार 661 पुरुष और 5 लाख 5 हजार 1 महिलाओं की वोटिंग हुई.

दुमका: लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद अब सभी की निगाह 23 मई पर टिकी है. जिले में सीधा मुकाबला झामुमो के शिबू सोरेन और भाजपा के सुनील सोरेन के बीच है. हालांकि यहां से कुल 15 प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में ताल ठोक रहे हैं.

जानकारी देते सुनील सोरेन और हेमंत सोरेन

सभी के अपने जीत के दावे
दुमका लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन अपने जीत के प्रति काफी आश्वस्त हैं. उनका कहना है कि मतदान के बाद उन्होंने समीक्षा की है, जिसमें उनको आसान जीत मिलती नजर आ रही है. वहीं, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी जीत पक्की है और इस जीत का फायदा उन्हें आने वाले झारखंड विधानसभा के चुनाव में भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें- EVM-VVPAT पर 22 विपक्षी दलों को EC का आश्वासन, कल बैठक करेगा आयोग

मतदान में महिलाओं की रही शानदार भागीदारी
बता दें कि दुमका लोकसभा चुनाव में 19 मई को हुए मतदान के दिन कुल 13 लाख 96 हजार 308 वोटर में 10 लाख 22 हजार 664 मत पड़े. जिसमें 5 लाख 17 हजार 661 पुरुष और 5 लाख 5 हजार 1 महिलाओं की वोटिंग हुई.

Intro:दुमका - दुमका लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद अब सभी की निगाह 23 मई के मतदान पर टिकी है । प्रत्याशी के साथ राजनीतिक दल के नेता जीत के दावे कर रहे हैं । सीधा मुकाबला झामुमो के शिबू सोरेन और भाजपा के सुनील सोरेन के बीच है । हालांकि यहाँ से कुल 15 प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में ताल ठोंक रहे हैं ।


Body:सभी के अपने जीत के दावे ।
-----------------------------------------------------------
दुमका लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन काफी आश्वस्त हैं अपने जीत के प्रति । उनका कहना है मतदान के बाद उन्होंने समीक्षा की है जिसमें यहाँ से उनको आसान जीत मिलती नजर आ रही है । वहीं झामुमो प्रत्याशी शिबू सोरेन के पुत्र और झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि उनकी जीत पक्की है और इस जीत का फायदा उन्हें आने वाले झारखण्ड विधानसभा के चुनाव में भी मिलेगा ।


Conclusion:मतदान में महिलाओं की रही शानदार भागीदारी ।
-----------------------------------------------------------
दुमका लोकसभा चुनाव में 19 मई को हुए मतदान के दिन कुल 13 लाख 96 हजार 308 वोटर में 10 लाख 22 हजार 664 मत पड़े । जिसमें 5 लाख 17 हजार 661 पुरुष और 5 लाख 5 हजार 1 महिलाओं की वोटिंग हुई । जामा और शिकारीपाड़ा विधानसभा ऐसे रहे जहां महिलाओं ने वोटिंग करने में पुरुषों को पीछे छोड़ दिया ।शिकारीपाड़ा में कुल 75 हजार 579 महिलाओं ने मत डाला जबकि पुरुषों की संख्या 74 हजार 251 रही । वहीं जामा विधानसभा में महिलाओं के 74 हजार 915 तो पुरुषों के 70 हजार 741 वोट डाले गए ।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.