दुमकाः संथालपरगना प्रमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्षेत्र है. हेमंत सोरेन पहली बार मुख्यमंत्री बनें तो उस समय दुमका के विधायक थे. अब दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं तो बरहेट से विधायक हैं और बरहेट भी संथालपरगना क्षेत्र में ही है. लेकिन मुख्यमंत्री का ध्यान संथालपरगना पर नहीं है. यही वजह है कि संथालपरगना प्रमंडल कार्यालय में प्रशासनिक पदाधिकारियों की भारी कमी है. स्थिति यह है कि दो अधिकारियों के भरोसे 11 विभाग संचालित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंःदुमका: संथाल परगना में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कमी, पठन-पाठन का काम प्रभावित
संथालपरगना का प्रमंडलीय कार्यालय दुमका में है. इस कार्यालय में प्रमंडल स्तर के अधिकारियों की संख्या काफी कम है. अधिकारियों के पदस्थापन नहीं होने से कामकाज काफी प्रभावित हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार अधिकांश पदों पर पिछले दो-तीन सालों से अधिकारी की पोस्टिंग ही नहीं हुई है और प्रभारी के भरोसे कामकाज चल रहा है. यह स्थिति जब है जब प्रमंडलीय कार्यालय से दुमका, देवघर, पाकुड़, साहिबगंज, जामताड़ा और गोड्डा जिले के जिला स्तरीय कार्यालय के कामकाज की मॉनेटरिंग और समीक्षा की जाती है.
इन पदों पर प्रभार के भरोसे चल रहा कामकाज
- आयुक्त के सचिव
- उपनिदेशक कल्याण
- उपनिदेशक राजभाषा
- उपनिदेशक पंचायती राज
- उपनिदेशक जनसंपर्क
- उपनिदेशक खाद्य
- उपनिदेशक खान
- विकास पदाधिकारी
संथालपरगना प्रमंडल में अधिकारियों की घोर कमी है. इसके साथ ही दुमका जिला में भी अधिकारियों का टोटा है. स्थिति यह है कि जिला स्तरीय कार्यालय में भी कई विभागों के कामकाज प्रभारी के भरोसे चल रहा है. इसमें कई महत्वपूर्ण विभाग है. इसमें सब रजिस्टार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अपर समाहर्ता आदि शामिल हैं.
जिला स्तर पर प्रभार में चल रहा कामकाज
- अपर समाहर्ता
- जिला भू अर्जन पदाधिकारी
- निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण
- सब रजिस्ट्रार
- परियोजना निदेशक, आदिवासी विकास अभिकरण
- पहाड़िया कल्याण पदाधिकारी
- जिला अभियंता
दुमका में दो अधिकारी ऐसे हैं, जिनके जिम्मे 11 विभागों की जिम्मेदारी है. संथालपरगना के क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव पद पर जुगनू मिंज की प्रतिनियुक्ति की गई है. लेकिन जुगनू मिंज को अतिरिक्त उपनिदेशक जनसंपर्क, उपनिदेशक राजभाषा, उपनिदेशक पंचायती राज, उपनिदेशक खाद्य के साथ संथालपरगना के विकास पदाधिकारी के पद संभाल रहे है. इसके साथ ही दुमका जिला प्रशासन के भूमि सुधार उप समाहर्ता के पद पर कार्यरत विनय मनीष लकड़ा को अतिरिक्त 5 पद संभाल रहे हैं. इसमें अपर समाहर्ता, सब रजिस्टार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी के साथ संथालपरगना प्रमंडल आयुक्त के सचिव भी हैं.