दुमका: पुलिस ने एक लाख के इनामी हार्डकोर नक्सली आकाश मुर्मू उर्फ साहेब हांसदा को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया है. एसपी वाईएस रमेश ने बताया कि हमारे लगातार दबाव की वजह से वह भाग कर वो पुणे चला गया था और वहां मजदूरी का काम कर रहा था.
अमरजीत बलिहार हत्याकांड में था शामिल
जब हमें उसके बारे में खबर मिली तो डीएसपी राम समद के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उन्हें पुणे भेजा गया. जिसके बाद पुलिस को ये सफलता मिली. आकाश मुर्मू दुमका और पाकुड़ जिले में हुए कई नक्सली मामलों का वांछित था. आकाश 2013 में पाकुड़ में एसपी अमरजीत बलिहार हत्याकांड में शामिल था. इसके साथ ही 2014 के लोकसभा चुनाव में शिकारीपाड़ा में पोलिंग पार्टी पर हमला करने का भी आरोप है. इसमें 8 लोगों की मौत हुई थी.
ये भी पढ़ें- पत्नी ने रची थी राशन डीलर की हत्या की साजिश! जल्द होगा मर्डर मिस्ट्री का खुलासा
पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
इसके अलावा लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के एक नक्सली घटना में भी वह शामिल था. इस हार्डकोर नक्सली की गिरफ्तारी के बाद छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मियों को झारखंड के डीजीपी के ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया.