दुमका: बहुजन क्रांति मोर्चा के बैनर तले सीएए-एनआरसी के विरोध में शहर के दुधानी चौक को जाम कर रहे प्रदर्शकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इन लोगों ने शहर में वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगाने का प्रयास किया था.
'पुलिस की मनमानी'
वहीं, हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों ने इसे पुलिस की मनमानी बताया और कहा कि यह विरोध जारी रखेंगे.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा हिंसा: जनजीवन को पटरी पर लाने की कोशिश जारी, कर्फ्यू में 4 घंटे की छूट
दुमका एसडीएम ने संभाली कमान
दुमका एसडीएम खुद विधि व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने बताया कि इस तरह के विरोध प्रदर्शन की कोई जानकारी नहीं दी गई थी. जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उस पर नियमानुसार कार्रवाई होगी.