दुमका: जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से 8 मार्च से 31 मार्च 2021 तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसके अंतर्गत जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर उपायुक्त की ओर से सभी को पोषण से संबंधित शपथ दिलाई गई. हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से पोषण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन और अन्य अधिकारियों ने हस्ताक्षर भी किए.
ये भी पढ़ें- रांची: मगमानो गांव में बुजुर्ग की मौत, भूख से जान जाने की चर्चा, प्रशासन ने किया इनकार
उपायुक्त ने दी जानकारी
उपायुक्त ने बताया कि 8 मार्च से 31 मार्च तक दुमका जिले में पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है. जिसमें समाज कल्याण विभाग सभी प्रखंड और गांव में प्रचार गाड़ी के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहा है. इस दौरान सभी आंगनबाड़ी सेविका, पंचायत प्रतिनिधि और शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने पोषण क्षेत्रों में इसका प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. इस दौरान स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पोषक खाद्य सामग्री जैसे मड़वा, मक्का और साग जैसी चीजों में उपलब्ध पोषक तत्व की जानकारी भी दिया जा रही है. घरेलू उपायों से बच्चों को किस तरह कुपोषण मुक्त किया जा सकता है, इस पर विशेष चर्चा की जा रही है. पोषण रथ के माध्यम से जन-जन तक ये संदेश पहुंचाना है कि ताकि कोई बच्चा कुपोषित न हो.