दुमका: रामगढ़-दुमका मार्ग की जर्जर हालत और प्रतिदिन बीच सड़क पर फंस रहे वाहनों से छुटकारा पाने के लिए ट्रक एसोसिएशन सड़क की मरम्मत करने का काम शुरू कर दिया है. हाईस्कूल के पास मंगलवार सुबह छह बजे से लगा जाम देर शाम रात आठ बजे छूट पाया. बीच सड़क पर फंसे दो ट्रकों में से एक ट्रक की गिट्टी को किसी प्रकार देर शाम तक खाली किया गया, इसके बाद ट्रक निकल पाया. वहीं दूसरी ओर फंसा हुआ ट्रक बुधवार शाम तक भी नहीं निकल पाया था. इस ट्रक से भी गिट्टी निकाला जा रहा था.
ये भी देखें- कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का बयान, कहा- झारखंड में श्वेत क्रांति लाने के लिए हैं संकल्पित
इधर, सड़क की जर्जर हालत को ट्रक एसोसिएशन स्वयं से मरम्मत कर ठीक कर रहा है. सड़क पर मेटल डाला जा रहा है, ताकि इस पर प्रतिदिन भारी वाहनों का आवागमन हो सके. बता दें कि रामगढ़ से गुहियाजोरी तक सड़क इतनी जर्जर हो गयी है कि छोटे वाहन चालकों को इस मार्ग पर रूह कांपने लगता है, लेकिन इसके बाद भी प्रतिदिन सैकड़ों ओवरलोड गिट्टी लदे ट्रक चल रहे हैं. सड़क पर सैकड़ों गिट्टी लदा ट्रक के प्रतिदिन चलने के कारण यहां के स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.