दुमका: जरमुंडी पुलिस की सक्रियता से 11 माह पूर्व घर से भागे बच्चे को देवघर के एक ढाबे से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है. बच्चे की सकुशल बरामदगी हो जाने से घरवालों में दीपावली की खुशी दोगुनी हो गई.
एक साल पहले घर से भागा था लड़का
जरमुंडी एसडीपीओ अनिमेष नैथानी ने बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व जरमुंडी थाना क्षेत्र के लातपाकर गांव के रामबूटू मंडल ने अपने 13 वर्षीय बेटे के घर से गायब होने संबंधित मामला जरमुंडी थाना में दर्ज कराया था. जिसे लेकर सब इंस्पेक्टर रमेंद्र सिंह के नेतृत्व में जांच दल गठित कर जांच की जा रही थी.
ये भी पढ़ें- आज है भाई दूज, ये हैं शुभ मुहूर्त
सकुशल बरामदगी
बच्चे की बरामदगी से 2 दिन पूर्व घर से भागे बच्चे किशोर कुमार ने किसी अन्य के मोबाइल से अपने घर पर बात की थी. घरवालों ने उक्त नंबर को जरमुंडी थाना पुलिस को उपलब्ध कराया. जिस पर पुलिस ने तकनीकी जांच के माध्यम से मोबाइल के लोकेशन का पता लगाया और पूरी टीम के साथ पहुंचकर बच्चे की सकुशल बरामदगी की.
ये भी पढ़ें- रेडियो खांची की टेस्टिंग पूरी, जल्द गूंजेगी इसकी धुन
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था
वहीं एक मात्र बेटे के गायब होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. बच्चे के पिता रामबूटू मंडल ने बताया कि किसी बात को लेकर नाराज होकर उसका बेटा किशोर कुमार घर छोड़कर भाग गया था. उन्होंने कहा कि जरमुंडी पुलिस की सक्रियता से बच्चा वापस मिल गया है.