दुमकाः जामा अंचल अंतर्गत सुबह से ही सरकार के निर्धारित स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के अनुपालन के लिए अंचल अधिकारी आशीष कुमार मंडल और थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह दल बल के साथ जामा चौक, केराबनी चौक, चिकन्या, महरो, लकरा पहाड़ी, बारापलासी, लागला, बेसा, आदि स्थलों पर माइकिंग कराई गयी. इसके साथ ही गैर जरूरी दुकानों को हिदायत देते हुए बंद करने का निर्देश दिया गया.
ये भी पढ़ें-झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह शुरू, सीएम ने लोगों से की गाइडलाइन का पालन करने की अपील
उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
अंचलाधिकारी ने माइकिंग के जरिए दुकानदारों को हिदायत दी, बेवजह लोगों को आवाजाही ना करने का संदेश दिया और इसका उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर डीएम एक्ट 2005 और अन्य सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने लोगों को मास्क पहनने और शारीरिक दूरी का अनुपालन करने, हाट बाजार में भीड़ ना लगाने की अपील की.
जानकारी के मुताबिक झारखंड में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की है. नई गाइडलाइन के तहत कई क्षेत्रों में कड़ाई की गई है. सीएम हेमंत ने लोगों से सरकार के गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.