दुमका: जिला के विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ मंदिर में दिन-ब-दिन श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती ही जा रही है लेकिन यहां पर न ही ट्रैफिक और न ही पार्किंग की व्यवस्था है. श्रद्धालु जहां-तहां सड़क किनारे अपने-अपने वाहन लगा देते हैं. जिसके कारण पैदल आने जाने वाली श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़े- मजबूरी पर जुनून भारीः एक हाथ से हल चलाकर टूकन पालते हैं परिवार का पेट
बासुकीनाथ नगर पंचायत की ओर से बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालु से ठहराव के नाम पर शुल्क तो ले लिया जाता है लेकिन ठहराव की व्यवस्था नहीं है. थाना प्रभारी जरमुंडी अतीन कुमार ने कहा कि हम कोशिश करते हैं कि जाम न हो और विधि व्यवस्था सही रहे लेकिन मेरे पास बल की कमी है क्या करें? हम कोशिश करेंगे जाम न लगे.