दुमका: झारखंड सरकार दुमका में नई-नई सिंचाई परियोजनाओं को शुरू करने की घोषणा कर रही है. लेकिन जिले में पहले से कई पुरानी सिंचाई परियोजना देखरेख के अभाव में बदहाल हो गया है. जिसे कोई देखने वाला नहीं है.
इसे भी पढे़ं: पाइपलाइन से बहेगी गंगा की धार, जल्द शुरू होगी ढाई हजार करोड़ की जलापूर्ति योजना- जल संसाधन सचिव
दुमका में लगभग दो दशक पहले मयूराक्षी पिपरा, पुसारो, मोतिहारी और ब्राह्मणी जैसी नदियों पर 24 से अधिक लिफ्ट इरिगेशन प्लांट स्थापित किए गए थे. जिससे किसानों को काफी लाभ मिल रहा था. इसकी मदद से बड़े भू-भाग में खेती की जा रही थी. लेकिन धीरे-धीरे इन परियोजनाओं के प्रति सरकारी अनदेखी की वजह से लगभग सभी प्लांट बंद हो गए. जिससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढे़ं: चंद पैसों की खातिर 5 साल से अटकी है लाखों की योजना, सूखे खेत किसानों को कर रहे मायूस
सरकार को ध्यान देने की जरूरत
सरकार और जिला प्रशासन अगर चाहे तो कम खर्च में ये सभी परियोजनाएं फिर से जीवित हो सकता है. जिसका लाभ किसानों को मिल सकता है. अभी जिन योजनाओं का निर्माण कार्य शुरू करने की घोषणा की गई है, उसे पूरा करने में वक्त लगेगा. इन पुरानी योजनाओं पर अगर खर्च कर दिया जाए तो सिंचाई की सुविधा बहाल हो जाएगी.