दुमका: देवघर-दुमका मुख्य मार्ग तालझारी थाना क्षेत्र के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के पास श्रद्धालुओं से भरे ऑटो पलट से कई महिला और पुरुष घायल हो गए हैं. सभी घायलों का पीएचसी तालझारी में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात JJMP कमांडर महेश भुइयां, जानें पूरी कहानी
जानकारी के अनुसार बिहार के बांका जिला नौडीहा गांव से कुछ महिला और पुरुष ऑटो से बासुकीनाथ मंदिर पूजा अर्चना करने जा रहे थे. इस बीच तालझारी थाना क्षेत्र के कस्तूरबा विद्यालय के पास अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गई और उसमें सवार 5 महिला और चार पुरुष घायल हो गए.