दुमकाः जिला के प्लस टू उच्च विद्यालय जरमुंडी (10+2 High School Jarmundi) में राष्ट्रीय सर्वेक्षण जांच परीक्षा (National Achievement Survey Exam) का आयोजन किया गया. जिसमें वर्ग पंचम और वर्ग दशम की छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. राष्ट्रीय अचीवमेंट सर्वेक्षण परीक्षा से विद्यालय के छात्र-छात्राओं शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन की राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकन की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- सिसोदिया ने की राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण टालने की मांग, जानें क्यों
प्लस टू उच्च विद्यालय जरमुंडी में राष्ट्रीय उपलब्धि जांच परीक्षा का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस नेशनल अचीवमेंट सर्वे (National Achievement Survey) में विद्यालय के पंचम और दशम वर्ग के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस मौके पर मौजूद विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि छात्र-छात्राओं की राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि की जांच के लिए यह परीक्षा दुमका जिला के विभिन्न प्रखंडों सहित पूरे राज्य में आयोजित की जा रही है.
राष्ट्रीय सर्वेक्षण उपलब्धि जांच परीक्षा के ऑब्जर्वर दिलीप कुमार तपस्वी ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से एनएएस परीक्षा (NAS exam) आयोजित की जा रही है. इस जांच परीक्षा में विद्यालय के पंचम वर्ग के 19 और दशम वर्ग के 30 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है. यह परीक्षा पूरे राज्य में एक साथ एक ही दिन आयोजित की गयी. इस परीक्षा से राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का और छात्र छात्राओं का मूल्यांकन किया जाएगा.
दुमका के प्लस टू उच्च विद्यालय जरमुंडी (10+2 High School Jarmundi) में नेशनल अचीवमेंट सर्वे के तहत परीक्षा का आयोजन किया गया. ये परीक्षा ऑब्जर्वर दिलीप कुमार तपस्वी के नेतृत्व में संपन्न कराया गया. इस नेशनल अचीवमेंट सर्वे एग्जाम से स्कूल के कार्य और विद्यालय के प्रबंधन में एक नई दिशा मिलेगी.