दुमकाः मंगलवार की सुबह नगर थाना क्षेत्र के जरुआडीह मुहल्ले में एकतरफा प्यार में शाहरुख नामक युवक ने 12वीं की छात्रा अंकिता को आग से जलाकर मारने का प्रयास (Attempt to kill Ankita by burning fire) किया. इस घटना में छात्रा गंभीर रूप से झुलस गई है. परिजनों ने आनन फानन में छात्रा को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद सांसद सुनील सोरेन फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एफजेएमसीएच) पहुंचे और पीड़ित छात्रा अंकिता कुमारी से मिलकर हालचाल जाना.
यह भी पढ़ेंः एकतरफा प्यार में प्रेमी ने व्यवसायी की बेटी को लगाई आग, हालत नाजुक
सांसद ने पीड़िता के पिता से घटना और चल रहे इलाज की जानकारी ली. इसके बाद सांसद ने उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से फोन पर बात की और निर्देश दिया कि अंकिता की बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करें. इसके साथ ही फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बर्न वार्ड में एसी लगवाने का भी निर्देश दिया. सांसद ने एसपी अंबर लकड़ा से भी बात की और कहा कि अंकिता और उसके परिजनों को सुरक्षा की व्यवस्था करें. इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई शीध्र करें. बता दें कि इस मामले के आरोपी शाहरुख हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
सांसद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह घटना दुखद है. उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. अंकिता हमारे दुमका की बेटी है और उसके साथ इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस तरह की घटना करने वालों का एक गैंग संचालित है और वह साजिश कर लगातार ऐसी वारदात कर रहे हैं. लेकिन इसे सख्ती से निपटा जाएगा. इसको लेकर दुमका एसपी को सख्त निर्देश दिया है.