दुमका: जिला के सीमावर्ती हंसडीहा बाजार में एक मोबाइल शोरूम में चोरी कर ली गई है. चोरी की इस घटना में शोरूम से करीब छह लाख के मोबाइल चुराए गए हैं. साथ ही दुकान पर मौजूद नगद भी चोर लेकर फरार हो गए.
हंसडीहा पुलिस शोरूम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालने में जुट गई है. शोरूम के मालिक मनोज जायसवाल के अनुसार इस घटना में अपराधियों ने करीब सौ पीस महंगे मोबाइल की चोरी कर ली.
वहीं, हंसडीहा थाना प्रभारी अमित लकड़ा खुद मामले को देख रहे हैं. उनका कहना है कि शोरूम की छत काटकर दुकान के अंदर घुसा गया था. उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और कार्रवाई के लिए अन्य पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए.