ETV Bharat / city

दुमका में विधायक प्रदीप यादव का बाबूलाल मरांडी पर हमला, कहा- सीएम बनने की इच्छा है तो जनता में फैला रहे हैं झूठ - दुमका न्यूज

दुमका में विधायक प्रदीप यादव ने कहा बाबूलाल मरांडी सीएम बनना चाहते हैं. इसलिए राज्य में घूम घूमकर झूठ फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता बीजेपी की हरकत समझ रही है.

MLA Pradeep Yadav
दुमका में विधायक प्रदीप यादव
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 8:04 PM IST

दुमकाः लंबे समय तक पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के करीबी रहे कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने बुधवार को बीजेपी पर जमकर हमला किया है. दुमका में संवाददाता सम्मेलन में प्रदीप यादव ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को मुख्यमंत्री बनने की इच्छा गई है. इसलिए वे झूठ बोलकर जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं.

प्रदीप यादव ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को झूठ बोलने की महारत है. वहां बाबूलाल की अपनी सभा और माइक है, तो जो मन करता है वह झूठ बोलने लगते हैं. लेकिन उन्होंने झारखंड विधानसभा के पटल पर पिछले ढाई वर्ष में ढाई पंक्ति भी नहीं बोला. इसकी वजह है कि उनके पास विधानसभा में बोलने के लिए तथ्य नहीं रहता है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी ढाई साल में एक बार भी जनहित के मुद्दों पर सवाल नहीं उठाया.

क्या कहते हैं कांग्रेस विधायक

विधायक ने कह कि जब से केंद्र में मोदी और शाह की सरकार बनी है, तब से संवैधानिक तरीके से चुनी हुई सरकार को गिराने में लगी रहती है. भाजपा की मंशा यही रहती है कि राज्यों में अस्थिर कर अपनी सत्ता स्थापित करें. लेकिन झारखंड में यह नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता सब समझती है.

दुमकाः लंबे समय तक पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के करीबी रहे कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने बुधवार को बीजेपी पर जमकर हमला किया है. दुमका में संवाददाता सम्मेलन में प्रदीप यादव ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को मुख्यमंत्री बनने की इच्छा गई है. इसलिए वे झूठ बोलकर जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं.

प्रदीप यादव ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को झूठ बोलने की महारत है. वहां बाबूलाल की अपनी सभा और माइक है, तो जो मन करता है वह झूठ बोलने लगते हैं. लेकिन उन्होंने झारखंड विधानसभा के पटल पर पिछले ढाई वर्ष में ढाई पंक्ति भी नहीं बोला. इसकी वजह है कि उनके पास विधानसभा में बोलने के लिए तथ्य नहीं रहता है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी ढाई साल में एक बार भी जनहित के मुद्दों पर सवाल नहीं उठाया.

क्या कहते हैं कांग्रेस विधायक

विधायक ने कह कि जब से केंद्र में मोदी और शाह की सरकार बनी है, तब से संवैधानिक तरीके से चुनी हुई सरकार को गिराने में लगी रहती है. भाजपा की मंशा यही रहती है कि राज्यों में अस्थिर कर अपनी सत्ता स्थापित करें. लेकिन झारखंड में यह नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता सब समझती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.