ETV Bharat / city

अग्निपथ योजना को लेकर सैन्य अधिकारियों ने युवाओं को किया मोटिवेट, कहा- करियर बनाने का बेहतरीन अवसर - Jharkhand news

दुमका में सेना के अधिकारियों ने अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं को मोटिवेट किया. उन्होंने कहा कि जिस उम्र में अन्य युवा अपने करियर के बारे में सोच रहे होंगे उस उम्र में अग्निवीर अपने करियर को एक मुकाम दे चुके होंगे.

Dumka me agni path ko lekar motivation
Dumka me agni path ko lekar motivation
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 8:22 PM IST

Updated : Jun 23, 2022, 9:14 PM IST

दुमका: सेना में अब अग्निपथ योजना के तहत ही भर्ती की जाएगी. इसे लेकर देश के कई भागों में विरोध प्रदर्शन हुई. इधर भारतीय सेना के अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि अग्निपथ योजना शुरू की जा रही है. ऐसे में अब जरूरी है कि इस योजना के महत्व को युवाओं तक पहुंचाया जाए. कुछ इसी तरह का प्रयास दुमका स्थित एनसीसी के 4th बटालियन के द्वारा किया जा रहा है.

देखें वीडियो
क्या है पूरा मामला: दुमका में एनसीसी का 4th गर्ल्स बटालियन कार्यरत है. अभी पूरे संथालपरगना प्रमंडल की ऐसी लड़कियां जो एनसीसी से जुड़ी हुई हैं उन्हें फायरिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके लिए मुफस्सिल थाना के नकटी फायरिंग रेंज में एक शिविर लगाया गया है. जहां काफी संख्या में गर्ल्स एनसीसी कैडेट फायरिंग का प्रशिक्षण ले रही हैं. यहां एनसीसी के अधिकारी उन्हें अग्निपथ योजना की जानकारी दे रहे हैं, साथ ही साथ उन्हें मोटिवेट कर रहे हैं कि वे भी अग्निवीर बने. अग्निवीर बनने की चाहत में यह लड़कियां काफी उत्साहित हैं. वे इसकी तैयारियों में अपना पसीना बहा रही हैं.

ये भी पढ़ें: दो साल में 254 बैठकों में गहन चर्चा के बाद लागू की गई है अग्निपथ स्कीम


क्या कहते हैं एनसीसी के अधिकारी: दुमका स्थित एनसीसी के 4th गर्ल्स बटालियनके सीओ रणधीर सिंह अपने कैडेटों को अग्निपथ योजना की जानकारी दे रहे हैं. उनका कहना है कि यह योजना युवाओं को काफी कम उम्र में रोजगार से जोड़ रहा है. जिस उम्र में युवा अपने भविष्य को बेहतर बनाने की योजना बनाते हैं उस उम्र में वे अपने करियर को एक बेहतर मुकाम दे चुके होंगे.

इधर, एनसीसी की एसोसिएट ऑफिसर सुमिता सिंह और कैडेट सुप्रिया सिंह कहती हैं कि इस में भर्ती होकर आजीविका तो प्राप्त होगा ही साथ ही ये 4 साल के बाद हमारे लिए कई अवसर रहेंगे. इसके साथ ही लाखों रुपए का बैंक बैलेंस होगा. कुल मिलाकर सेना में भर्ती की यह शानदार योजना है जिसका युवाओं को लाभ उठाना चाहिए. इस में भर्ती होकर देश की सेवा करने के साथ-साथ आत्मनिर्भर भी बनना है.

दुमका: सेना में अब अग्निपथ योजना के तहत ही भर्ती की जाएगी. इसे लेकर देश के कई भागों में विरोध प्रदर्शन हुई. इधर भारतीय सेना के अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि अग्निपथ योजना शुरू की जा रही है. ऐसे में अब जरूरी है कि इस योजना के महत्व को युवाओं तक पहुंचाया जाए. कुछ इसी तरह का प्रयास दुमका स्थित एनसीसी के 4th बटालियन के द्वारा किया जा रहा है.

देखें वीडियो
क्या है पूरा मामला: दुमका में एनसीसी का 4th गर्ल्स बटालियन कार्यरत है. अभी पूरे संथालपरगना प्रमंडल की ऐसी लड़कियां जो एनसीसी से जुड़ी हुई हैं उन्हें फायरिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके लिए मुफस्सिल थाना के नकटी फायरिंग रेंज में एक शिविर लगाया गया है. जहां काफी संख्या में गर्ल्स एनसीसी कैडेट फायरिंग का प्रशिक्षण ले रही हैं. यहां एनसीसी के अधिकारी उन्हें अग्निपथ योजना की जानकारी दे रहे हैं, साथ ही साथ उन्हें मोटिवेट कर रहे हैं कि वे भी अग्निवीर बने. अग्निवीर बनने की चाहत में यह लड़कियां काफी उत्साहित हैं. वे इसकी तैयारियों में अपना पसीना बहा रही हैं.

ये भी पढ़ें: दो साल में 254 बैठकों में गहन चर्चा के बाद लागू की गई है अग्निपथ स्कीम


क्या कहते हैं एनसीसी के अधिकारी: दुमका स्थित एनसीसी के 4th गर्ल्स बटालियनके सीओ रणधीर सिंह अपने कैडेटों को अग्निपथ योजना की जानकारी दे रहे हैं. उनका कहना है कि यह योजना युवाओं को काफी कम उम्र में रोजगार से जोड़ रहा है. जिस उम्र में युवा अपने भविष्य को बेहतर बनाने की योजना बनाते हैं उस उम्र में वे अपने करियर को एक बेहतर मुकाम दे चुके होंगे.

इधर, एनसीसी की एसोसिएट ऑफिसर सुमिता सिंह और कैडेट सुप्रिया सिंह कहती हैं कि इस में भर्ती होकर आजीविका तो प्राप्त होगा ही साथ ही ये 4 साल के बाद हमारे लिए कई अवसर रहेंगे. इसके साथ ही लाखों रुपए का बैंक बैलेंस होगा. कुल मिलाकर सेना में भर्ती की यह शानदार योजना है जिसका युवाओं को लाभ उठाना चाहिए. इस में भर्ती होकर देश की सेवा करने के साथ-साथ आत्मनिर्भर भी बनना है.

Last Updated : Jun 23, 2022, 9:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.