दुमका: सेना में अब अग्निपथ योजना के तहत ही भर्ती की जाएगी. इसे लेकर देश के कई भागों में विरोध प्रदर्शन हुई. इधर भारतीय सेना के अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि अग्निपथ योजना शुरू की जा रही है. ऐसे में अब जरूरी है कि इस योजना के महत्व को युवाओं तक पहुंचाया जाए. कुछ इसी तरह का प्रयास दुमका स्थित एनसीसी के 4th बटालियन के द्वारा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: दो साल में 254 बैठकों में गहन चर्चा के बाद लागू की गई है अग्निपथ स्कीम
क्या कहते हैं एनसीसी के अधिकारी: दुमका स्थित एनसीसी के 4th गर्ल्स बटालियनके सीओ रणधीर सिंह अपने कैडेटों को अग्निपथ योजना की जानकारी दे रहे हैं. उनका कहना है कि यह योजना युवाओं को काफी कम उम्र में रोजगार से जोड़ रहा है. जिस उम्र में युवा अपने भविष्य को बेहतर बनाने की योजना बनाते हैं उस उम्र में वे अपने करियर को एक बेहतर मुकाम दे चुके होंगे.
इधर, एनसीसी की एसोसिएट ऑफिसर सुमिता सिंह और कैडेट सुप्रिया सिंह कहती हैं कि इस में भर्ती होकर आजीविका तो प्राप्त होगा ही साथ ही ये 4 साल के बाद हमारे लिए कई अवसर रहेंगे. इसके साथ ही लाखों रुपए का बैंक बैलेंस होगा. कुल मिलाकर सेना में भर्ती की यह शानदार योजना है जिसका युवाओं को लाभ उठाना चाहिए. इस में भर्ती होकर देश की सेवा करने के साथ-साथ आत्मनिर्भर भी बनना है.