ETV Bharat / city

दुमकाः कोरोना काल में 11 लाख 18 हजार लाभुकों को बड़ी राहत, मई-जून में मिलेगा मुफ्त अनाज - कोडरमा में राशन वितरण

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत दुमका से 11 लाख 18 हजार 761 लाभुकों को मुफ्त अनाज दिया जाएगा. लाभुकों की इस संख्या को अगर श्रेणीबद्ध करें, तो आदिम जनजाति पहाड़िया और अंत्योदय योजना के 1 लाख 89 हजार 794 लाभुक हैं, जबकि 9 लाख 28 हजार 967 अन्य राशन कार्डधारी हैं.

Koderma administration will give ration for 2 months free in koderma
कोरोना काल में 11 लाख 18 हजार लाभुकों को बड़ी राहत
author img

By

Published : May 8, 2021, 8:39 PM IST

दुमका: केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव में गरीबों की परेशानी को देखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मई-जून के महीने में राशन कार्ड धारकों को मुफ्त अनाज देने की घोषणा की है. इस योजना के तहत प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम अनाज दिया जाएगा. मतलब अगर एक परिवार में भी छह लोग हैं तो उस परिवार को एक माह का 30 किलो अनाज मिलेगा.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग के मददगारः धर्म से ऊपर उठकर बाबू खान और ओमप्रकाश कर रहे कोरोना मरीजों की मदद

आइए डालते हैं आंकड़ों पर एक नजर

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत दुमका से 11 लाख 18 हजार 761 लाभुकों को मुफ्त अनाज दिया जाएगा. लाभुकों की इस संख्या को अगर श्रेणीबद्ध करें, तो आदिम जनजाति पहाड़िया और अंत्योदय योजना के 1 लाख 89 हजार 794 लाभुक हैं, जबकि 9 लाख 28 हजार 967 अन्य राशन कार्डधारी हैं. अगर प्रति व्यक्ति पांच-पांच किलोग्राम अनाज के हिसाब से अगर जोड़े तो कुल 1 लाख 12 हजार 661 क्विंटल अनाज मुफ्त देने की योजना है.


31 मई तक मिल जाएगा अनाज

इस योजना के तहत मुफ्त अनाज प्राप्त करने वाले जो लोग हैं, उन्हें दोनों माह का अनाज इस माह से 31 मई तक वितरित कर दिया जाएगा. सभी राशन डीलरों को निर्देशित किया गया है कि मई महीने के चावल का उठाव 15 मई तक और जून महीने के चावल का उठाव 16 मई से एक सप्ताह में कर लेना है.

दस प्रखंडों के लाभुकों को मिलने वाले अनाज की मात्रा के आंकड़ें पर नजर

क्रम प्रखंड लाभुक अनाज ( प्रतिमाह क्विंटल में )

1 . दुमका 1, 44, 762 7279

2 . गोपीकांदर 39, 401 2007

3. जामा 1, 22,743 6174

4 . जरमुंडी 1, 67, 550 8418

5. काठीकुंड 62, 158 3145

6 . मसलिया 1, 05, 463 5310

7 . रामगढ़ 1, 42, 133 7144

8 . रानीश्वर 87, 300 4405

9 . सरैयाहाट 1, 46 470 5864

10 . शिकारीपाड़ा 1 ,10, 771 5579


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दी जानकारी

दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत में जानकारी दी कि जरूरतमंदों को 2 माह का जो मुफ्त अनाज देना है उसकी तैयारी प्रशासन खासतौर पर जिला आपूर्ति विभाग कर रहा है. अभी आंकड़ों पर काम चल रहा है. अनाज के उठाव के बाद अगले सप्ताह से लाभुकों के बीच वितरण किया जाएगा. निश्चित रूप से इस योजना से जरूरतमंदों को काफी फायदा होगा.

दुमका: केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव में गरीबों की परेशानी को देखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मई-जून के महीने में राशन कार्ड धारकों को मुफ्त अनाज देने की घोषणा की है. इस योजना के तहत प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम अनाज दिया जाएगा. मतलब अगर एक परिवार में भी छह लोग हैं तो उस परिवार को एक माह का 30 किलो अनाज मिलेगा.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग के मददगारः धर्म से ऊपर उठकर बाबू खान और ओमप्रकाश कर रहे कोरोना मरीजों की मदद

आइए डालते हैं आंकड़ों पर एक नजर

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत दुमका से 11 लाख 18 हजार 761 लाभुकों को मुफ्त अनाज दिया जाएगा. लाभुकों की इस संख्या को अगर श्रेणीबद्ध करें, तो आदिम जनजाति पहाड़िया और अंत्योदय योजना के 1 लाख 89 हजार 794 लाभुक हैं, जबकि 9 लाख 28 हजार 967 अन्य राशन कार्डधारी हैं. अगर प्रति व्यक्ति पांच-पांच किलोग्राम अनाज के हिसाब से अगर जोड़े तो कुल 1 लाख 12 हजार 661 क्विंटल अनाज मुफ्त देने की योजना है.


31 मई तक मिल जाएगा अनाज

इस योजना के तहत मुफ्त अनाज प्राप्त करने वाले जो लोग हैं, उन्हें दोनों माह का अनाज इस माह से 31 मई तक वितरित कर दिया जाएगा. सभी राशन डीलरों को निर्देशित किया गया है कि मई महीने के चावल का उठाव 15 मई तक और जून महीने के चावल का उठाव 16 मई से एक सप्ताह में कर लेना है.

दस प्रखंडों के लाभुकों को मिलने वाले अनाज की मात्रा के आंकड़ें पर नजर

क्रम प्रखंड लाभुक अनाज ( प्रतिमाह क्विंटल में )

1 . दुमका 1, 44, 762 7279

2 . गोपीकांदर 39, 401 2007

3. जामा 1, 22,743 6174

4 . जरमुंडी 1, 67, 550 8418

5. काठीकुंड 62, 158 3145

6 . मसलिया 1, 05, 463 5310

7 . रामगढ़ 1, 42, 133 7144

8 . रानीश्वर 87, 300 4405

9 . सरैयाहाट 1, 46 470 5864

10 . शिकारीपाड़ा 1 ,10, 771 5579


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दी जानकारी

दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत में जानकारी दी कि जरूरतमंदों को 2 माह का जो मुफ्त अनाज देना है उसकी तैयारी प्रशासन खासतौर पर जिला आपूर्ति विभाग कर रहा है. अभी आंकड़ों पर काम चल रहा है. अनाज के उठाव के बाद अगले सप्ताह से लाभुकों के बीच वितरण किया जाएगा. निश्चित रूप से इस योजना से जरूरतमंदों को काफी फायदा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.