ETV Bharat / city

अमिताभ बच्चन के स्वस्थ होने की खुशी में पूजन, केबीसी विजेता ने किया आयोजन - KBC विजेता ने अमिताभ बच्चन के स्वास्थ्य के लिए पूजा का आयोजन

महानायक अमिताभ बच्चन के स्वस्थ होने की खुशी में दुमका के केबीसी के प्रतिभागी ने घर में पूजा का आयोजन किया और उनकी लंबी उमर की कामना की. बता दें कि अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से श्याम राज काफी चिंतित थे.

KBC winner organizes  puja for Amitabh Bachchan health in dumka
केबीसी विजेता ने घर में पूजा का किया आयोजन
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 2:45 PM IST

दुमका: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन रविवार को कोविड-19 से स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर लौटे. उनके ठीक होने से दुनिया में जो उनके चाहने वाले, उनके फैन, सभी काफी खुश हैं. लेकिन दुमका के श्याम राज की खुशी ज्यादा ही छलक रही थी. इसकी बड़ी वजह भी है क्योंकि श्याम राज ने केबीसी के हॉट सीट पर पहुंच कर साढ़े 12 लाख रुपया जीता था. इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ कुछ समय भी गुजारा. अपने प्रिय अभिनेता के स्वस्थ होने में बाद आज श्याम राज ने अपने घर में पूजन का आयोजन किया. हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए उन्होंने इस पूजा में लोगों को बुलाया नहीं था, सिर्फ घर वाले मौजूद रहे. उनकी पत्नी अर्चना जो केबीसी शूटिंग में गई थी और उनसे अमिताभ बच्चन ने काफी बातें भी की थी.

देखें पूरी खबर

वहीं, श्याम राज का कहना है कि जब से अपने प्रिय नायक सुपर स्टार अमिताभ के कोरोना पॉजिटिव होने और उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिली थी तब से पूरा परिवार काफी चिंतित था. हर दिन ईश्वर से उनके स्वस्थ होने की कामना करते थे. श्याम राज का कहना है कि दुनिया के लिए अमिताभ बच्चन बड़ा नाम है पर जब हम उनसे मिले तो हमने पाया कि वो बिल्कुल आम इंसान हैं. उन्होंने हमसे काफी आत्मीय ढंग से मिले, जमीन से जुड़े हुए हैं, उनके स्वस्थ होने की खुशी में हमने पूजा का आयोजन किया. इसके साथ ही श्याम राज कहते हैं हमने ईश्वर से यह भी प्रार्थना किया है कि वो सभी जो कोरोना से जूझ रहे हैं वो तमाम लोग भी इससे उबरे और यह बीमारी जल्द दूर हो.

ये भी देखें- सुशांत मामला : आईपीएस के क्वारंटीन पर सीएम नीतीश ने कहा- 'जो हुआ ठीक नहीं हुआ'

श्याम की पत्नी ने की अमिताभ के लिए प्रार्थना

श्याम की पत्नी अर्चना ने बताया कि वह भी अमिताभ से मिली थीं और उनसे काफी बातें की. अर्चना ने कहा कि काफी चिंतित थे. जब हमने जाना कि हमारे महानायक बीमार हैं. अब वो स्वस्थ हैं तो हमें खुशी है. हमारी ईश्वर से प्रार्थना है कि इस बीमारी से बाकी लोग भी जल्द उबरे.

दुमका: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन रविवार को कोविड-19 से स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर लौटे. उनके ठीक होने से दुनिया में जो उनके चाहने वाले, उनके फैन, सभी काफी खुश हैं. लेकिन दुमका के श्याम राज की खुशी ज्यादा ही छलक रही थी. इसकी बड़ी वजह भी है क्योंकि श्याम राज ने केबीसी के हॉट सीट पर पहुंच कर साढ़े 12 लाख रुपया जीता था. इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ कुछ समय भी गुजारा. अपने प्रिय अभिनेता के स्वस्थ होने में बाद आज श्याम राज ने अपने घर में पूजन का आयोजन किया. हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए उन्होंने इस पूजा में लोगों को बुलाया नहीं था, सिर्फ घर वाले मौजूद रहे. उनकी पत्नी अर्चना जो केबीसी शूटिंग में गई थी और उनसे अमिताभ बच्चन ने काफी बातें भी की थी.

देखें पूरी खबर

वहीं, श्याम राज का कहना है कि जब से अपने प्रिय नायक सुपर स्टार अमिताभ के कोरोना पॉजिटिव होने और उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिली थी तब से पूरा परिवार काफी चिंतित था. हर दिन ईश्वर से उनके स्वस्थ होने की कामना करते थे. श्याम राज का कहना है कि दुनिया के लिए अमिताभ बच्चन बड़ा नाम है पर जब हम उनसे मिले तो हमने पाया कि वो बिल्कुल आम इंसान हैं. उन्होंने हमसे काफी आत्मीय ढंग से मिले, जमीन से जुड़े हुए हैं, उनके स्वस्थ होने की खुशी में हमने पूजा का आयोजन किया. इसके साथ ही श्याम राज कहते हैं हमने ईश्वर से यह भी प्रार्थना किया है कि वो सभी जो कोरोना से जूझ रहे हैं वो तमाम लोग भी इससे उबरे और यह बीमारी जल्द दूर हो.

ये भी देखें- सुशांत मामला : आईपीएस के क्वारंटीन पर सीएम नीतीश ने कहा- 'जो हुआ ठीक नहीं हुआ'

श्याम की पत्नी ने की अमिताभ के लिए प्रार्थना

श्याम की पत्नी अर्चना ने बताया कि वह भी अमिताभ से मिली थीं और उनसे काफी बातें की. अर्चना ने कहा कि काफी चिंतित थे. जब हमने जाना कि हमारे महानायक बीमार हैं. अब वो स्वस्थ हैं तो हमें खुशी है. हमारी ईश्वर से प्रार्थना है कि इस बीमारी से बाकी लोग भी जल्द उबरे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.